scorecardresearch
 

कमाल के ये 3 शेयर... 12 महीने में ही डबल-ट्रिपल हुआ पैसा, अब इस दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर्स ने लगाया दांव!

सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी (Selen Exploration Technology) के शेयरों ने एक साल के दौरान 99.29 फीसदी का रिटर्न दिया है और अभी 530 रुपये के भाव पर है.

Advertisement
X
डॉली खन्‍ना ने खरीदी हिस्‍सेदारी
डॉली खन्‍ना ने खरीदी हिस्‍सेदारी

शेयर बाजार के निवेशक डॉली खन्‍ना ने तीन कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदी है, जिसमें मार्च 2024 तिमाही के दौरान एक नई हिस्सेदारी भी शामिल है. इन तीन कंपनियों ने निवेशकों की रकम को एक साल के दौरान तीन गुना तक बढ़ा दिया है. अब इन कंपनियों पर डॉली खन्‍ना ने दांव लगाया है, निवेशक को यकीन है कि आने वाले समय में ये तीन स्‍टॉक और मुनाफा देंगे. 

Advertisement

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी में डॉली खन्ना के पास 31 मार्च, 2024 तक 156,594 इक्विटी शेयर या 1.03 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न में इनका नाम (Dolly Khanna) सितंबर के बाद पहली बार दिखाई दिया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इन्‍होंने इस कंपनी में हिस्‍सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्‍यू 80.3 करोड़ रुपये है. 

इस कंपनी पर लगाया बड़ा दांव 
इसी तरह, दो और कंपनियों में डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna Portfolio Share) ने हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. दूसरी कंपनी मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स है, जिसमें खन्‍ना ने जनवरी-मार्च 2024 के बीच 1.10 लाख शेयर खरीदे, जिससे 31 मार्च 2024 तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 16,50,990 इक्विटी शेयर या 1.39 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई, जिसकी कीमत आज 20.5 करोड़ रुपये है. जबकि दिसंबर 2023 तिमाही तक कंपनी में उनकी 15,40,990 या 1.30 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

Advertisement

प्रकाश इंडस्ट्रीज में खरीदे इतने शेयर 
तीसरी कंपनी की बात करें तो प्रकाश इंडस्ट्रीज में मार्च 2024 तिमाही के अंत तक दिग्‍गज निवेशक ने 90,000 इक्विटी शेयर खरीदे थे. 31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 20,89,678 इक्विटी शेयर या 1.17 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़कर 21,79,678 इक्विटी शेयर हो चुकी है. 

निवेशकों का पैसा हुआ तिगुना
सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी (Selen Exploration Technology) के शेयरों ने एक साल के दौरान 99.29 फीसदी का रिटर्न दिया है और अभी 530 रुपये के भाव पर है.  मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Mangalore Chemicals and Fertilizers) के स्‍टॉक ने एक साल में 22 फीसदी का रिटर्न दिया है और अभी 125 रुपये के भाव पर है. वहीं प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर 232 फीसदी चढ़े हैं और अभी 174 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement