scorecardresearch
 

पेंसिल बनाती है ये कंपनी, अब 1200 करोड़ का IPO लाने की तैयारी, पैसे रखें तैयार

घरेलू बाजार के साथ-साथ अमेरिका, अफ्रीका, पैसिफिक एशिया, यूरोप और मिडिल ईस्ट सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स बिकते हैं. कंपनी ने इश्यू के लिए बाजार नियामक सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं. 

Advertisement
X
पेंसिल बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO.
पेंसिल बनाने वाली कंपनी लाएगी IPO.

भारत की दूसरी सबसे बड़ी पेंसिल निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. पेंसिल बनाने वाली कंपनी 1200 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए बाजार नियामक सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी के IPO में 350 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 850 करोड़ रुपये तक के ऑफर-फॉर-सेल शामिल हैं.

Advertisement

प्रमोटर्स बेचेंगे कितने शेयर?

OFS के तहत, कॉर्पोरेट प्रमोटर F.I.L.A. -फैब्रिका इटालियाना लैपिस एड एफिनी एस.पी.ए.  800 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और व्यक्तिगत प्रमोटर- संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल रजनी 25-25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. नए इश्यू के जरिए जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल कंपनी उपकरणों, वॉटरकलर पेन, मार्कर और हाइलाइटर्स की सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इसके अलावा कंपनी का प्लान उत्पादन क्षमताओं का विस्तार कर एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का भी है.

कंपनी के प्रोडक्ट्स

कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स को सात कैटेगरी में बांटा है. इसमें शैक्षिक स्टेशनरी, आर्ट मैटेरियल, पेपर स्टेशनरी,  किट और कॉम्बो, ऑफिस सप्लाइज, हॉबी एंड क्रॉफ्ट, और फाइन आर्ट शामिल हैं. FY23 तक, कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट जैसे पेंसिल और मैथमेटिकल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, क्रमशः 29 प्रतिशत और 30 प्रतिशत के वैल्यू पर मार्केट में अपनी हिस्सेदारी के साथ कारोबार कर रहे थे. कंपनी अच्छी तरह से डिजाइन किए गए क्वालिटी वाले स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत सीरीज को डिजाइन, विकसित और निर्माण करती है. फिर अपने प्रोडक्ट्स को बेचती है. 

Advertisement

कंपनी का कारोबार

घरेलू बाजार के साथ-साथ अमेरिका, अफ्रीका, पैसिफिक एशिया, यूरोप और मिडिल ईस्ट सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक देशों में कंपनी के प्रोडक्ट्स बिकते हैं. कंपनी के पास 11 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी उपलब्ध है, जो उमरगांव, गुजरात और बारी ब्रह्मा, जम्मू और कश्मीर में स्थित हैं. कंपनी के पास पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति के साथ बड़े स्तर पर मल्टी-चैनल डिस्ट्रब्यूशन नेटवर्क है. सामान्य व्यापार के लिए घरेलू वितरण नेटवर्क में 100 से अधिक सुपर-स्टॉकिस्ट और 3,750 वितरक शामिल हैं, जो 3,500 शहरों और कस्बों में 115,000 से अधिक रिटेल टच प्वाइंट को कवर करते हैं.

रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा

जेएम फाइनेंशियल, बीएनपी पारिबा, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टिट्यूशनल बिडर्स (QIB) के लिए इश्यू का कम से कम 75 फीसदी रिजर्व रखा है. नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों को 15 प्रतिशत आवंटन मिलेगा. बाकी 10 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व होंगे. स्टॉक बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा.

Advertisement
Advertisement