scorecardresearch
 

T+3 नियम का गवाह बनेगा ये IPO, आप भी सिर्फ 14200 रुपये लगाकर बन सकते हैं कंपनी का पार्टनर!

DOMS Industries IPO Price Band : पेंसिल और आर्ट्स प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज ने 13 दिसंबर को ओपन होने वाले अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है. इस इश्यू के तहत 18 शेयरों का लॉट साइज निर्धारित किया गया है.

Advertisement
X
13 दिसंबर को ओपन होगा डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ
13 दिसंबर को ओपन होगा डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ

इस साल अब तक आईपीओ मार्केट (IPO Market) में खासी बहार देखने को मिली है और लगातार छोटी-बड़ी कंपनियां अपने इश्यू लॉन्च करती जा रही है. अगले हफ्ते पेंसिल और आर्ट्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (Doms Industries) का आईपीओ ओपन होने वाला है और कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया है. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर महज 14220 रुपये का निवेश कर आप इस कंपनी के पार्टनर बन सकते हैं. 

Advertisement

750-790 रुपये तय हुआ प्राइसबैंड
Doms Industries IPO आने वाली 13 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 15 दिसंबर तक इसमें पैसे लगाए जा सकेंगे. इसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड (Doms IPO Price Band) 750-790 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. अपने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ के तहत कंपनी 15,189,873 शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी. आम निवेशकों के लिए खुलने से एक दिन पहले यानी 12 दिसंबर को ये आईपीओ एंकर निवेशकों (Anchor Investors) के लिए ओपन होगा. 

बाजार से इतनी रकम जुटाने की तैयारी
Doms Industries IPO के इश्यू साइज की बात करें, तो कंपनी इसके जरिए 1200 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने का प्लान बना रही है. ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत, डोम्स इंडस्ट्रीज के कॉर्पोरेट प्रमोटर F.I.L.A. -फैब्रिका इटालियाना लैपिस एड एफिनी एस.पी.ए. 800 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और व्यक्तिगत प्रमोटर- संजय मनसुखलाल राजानी और केतन मनसुखलाल रजनी 25-25 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. इसमें 350 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

T+3 टाइमलाइन पर होगी मार्केट में एंट्री
अब जबकि मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने शेयर बाजार (Share Market) में आईपीओ के लिए T+3 टाइमलाइन अनिवार्य कर दी है, तो इसके तहत मार्केट में एंट्री लेने वाली डोम्स इंडस्ट्रीज पहली कंपनी बनेगी. गौरतलब कि पहले इस टाइमलाइन को शेयर मार्केट में वैकल्पिक रूप से लागू किया गया था, लेकिन बीते 1 दिसंबर 2023 से इसे अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है. 

पार्टनर बनने के लिए करना होगा इतना निवेश
Doms Industries के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. अगर आप इस कंपनी में पार्टनर बनना चाहते हैं, तो फिर आपको 14,200 रुपये की रकम निवेश करनी होगी. दरअसल, कंपनी की ओर से प्राइस बैंड का निर्धारण करने के साथ ही लॉट साइज का ऐलान कर दिया गया है. इस आईपीओ के तहत एक लॉच 18 शेयरों का है और इस हिसाब से देखें तो रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14,220 रुपये का निवेश करना होगा. 

(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement