अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुनिया में ट्रेड वॉर की शुरुआत कर दी. बीते दिनों उन्होंने कनाडा से आयातित सामान पर 25 फीसदी के टैरिफ का ऐलान किया, तो पलटवार करते हुए कनाडा ने भी बिजली पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. इसके बाद Canada पर टैरिफ को टाल दिया गया, लेकिन अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर अपने तेवर कड़े कर दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, US President ने कनाडा से स्टील और एल्युमिनियम आयात पर प्रस्तावित टैरिफ को दोगुना करने का ऐलान किया है.
50 फीसदी पहुंच जाएगा टैरिफ
Donald Trump के इस नए ऐलान का मतलब ये हुआ कि कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम प्रोडक्ट पर पहले से प्रस्तावित 25 फीसदी की जगह अब 50 फीसदी का टैरिफ लगेगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कनाडा से आयतित Steel-Aluminum Products पर टैरिफ में बढ़ोतरी का फैसला उन्होंने Ontario कनाडा की ओर से बिजली पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के जवाब में किया है. बता दें कि कनाडा का सबसे घनी आबादी वाले प्रांत ओंटारियो द्वारा अमेरिका के 15 लाख घरों को बिजली की आपूर्ति की जाती है.
कनाडा को दे दी ये चेतावनी
अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड ल्यूटनिक को निर्देश दिए हैं कि वो उत्पादों पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाएं और ये आज यानी बुधवार से ही लागू हो जाएगी. इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप ने कनाडा डेयरी प्रोडक्ट और कारों पर लगने वाले टैरिफ को कम करने को लेकर अलर्ट किया है और कहा है कि अगर कनाडा हाई टैरिफ को कम नहीं करता, तो वो टैरिफ में और तेज बढ़ोतरी करेंगे.
US शेयर मार्केट पर दिखा असर
ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते बीते कुछ दिनों से दुनियाभर के बाजारों पर इसका असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब ट्रंप के इस नए ऐलान से ये ट्रेड वॉर और भी बढ़ने की आशंका है. Trump के इस ऐलान के बाद पहले से टूट रहे अमेरिकी शेयर बाजारों में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है. बता दें कि मंगलवार को अमेरिकी बाजार एक बार फिर लाल निशान में बंद हुए. डाउ जोंस 1.50% के आस-पास टूटकर बंद हुआ. बुधवार को भारत समेत एशियाई बाजारों पर भी इसके असर दिख सकता है.
सोमवार को मचा था हाहाकार
अमेरिका के शेयर बाजारों में बीते सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी. Dow Jones का तो हाल-बेहाल नजर आया और ये कारोबार के दौरान 1100 अंक तक फिसल गया था, हालांकि अंत में ये इंडेक्स 2.08% या 890 अंक की गिरावट लेकर 41,911.71 पर क्लोज हुआ था. डाउ जोन्स जैसा ही हाल S&P-500 का दिखा और ये 155.64 अंक या 2.70% की गिरावट लेकर क्लोज हुआ था. वहीं Nasdaq ने तो इससे भी बड़ी गिरावट देखी और 4% टूटकर17,468.32 पर बंद हुआ था, ये सितंबर 2022 के बाद से इस इंडेक्स में आई सबसे बड़ी गिरावट है.