scorecardresearch
 

कनाडा-मेक्सिको का दर्द और बढ़ाएंगे ट्रंप... अब कॉपर इम्पोर्ट की जांच को लेकर किया बड़ा ऐलान

Donald Trump ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ के ऐलान के बाद अब तांबे के अमेरिकी आयात पर संभावित टैरिफ की जांच का आदेश दिया है. इसके बाद चिली, पेरु, मेक्सिको और कनाडा जैसे देशों के लिए परेशानी बढ़ सकती है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप ने अमरिकी तांबा आया पर टैरिफ जांच के आदेश दिए
डोनाल्ड ट्रंप ने अमरिकी तांबा आया पर टैरिफ जांच के आदेश दिए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बीते दिनों स्टील और एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ बम फोड़कर दुनियाभर में हलचल मचा दी थी, तो वहीं अब उनके निशाने पर एक और मेटल है. जी हां, US President ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा कि, 'उन्होंने वाणिज्य सचिव और संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि (USTR) को अमेरिकी कॉपर आयात पर संभावित टैरिफ की जांच का आदेश दिया है, जिसका उद्देश्य इसके घरेलू उत्पादन को फिर से शुरू करना है.' 

Advertisement

जांच के बाद तय होगा तांबे पर टैरिफ
रिपोर्ट के मुताबिक Donald Trump ने तांबे के आयात पर संभावित टैरिफ की जांच का आदेश दिया है. इस संबंध में व्हाइट हाउस से जारी हुए एक बयान में कहा गया है कि US Copper Import पर किसी भी संभावित टैरिफ रेट का निर्धारण जांच के आधार पर किया जाएगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल और डिफेंस हार्डवेयर जैसे सेक्टर्स के लिए महत्वपूर्ण मेटल्स पर केंद्रित यह जांच ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट-1962 की धारा 232 के तहत की जाएगी.

इन देशों की बढ़ने वाली है मुसीबत!
तांबा आयात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर आने के बाद और इसके आयात पर संभावित टैरिफ निर्धारण के लिए दिए गए जांच के आदेशों से कई देशों में हलचल बढ़ने वाली है. दरअसल, अमेरिका इन तमाम देशों से बड़ी मात्रा में कॉपर का आयात करता है. US Copper Tariff से जिन देशों की मुसीबत बढ़ सकती है, उस लिस्ट में सबसे ऊपर चिली, कनाडा, पेरु, जाम्बिया, यूके और मेक्सिको शामिल हैं. 

Advertisement

'कोई छूट नहीं... कोई अपवाद नहीं'
Donald Trump ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, 'हमारे स्टील और एल्युमीनियम उद्योगों की तरह, हमारा ग्रेट अमेरिकन कॉपर बिजनेस भी वैश्विक कारकों के चलते लगभग नष्ट हो गया है और इसका घरेलू उत्पादन ठप पड़ गया है. हमारे कॉपर उद्योग को फिर से खड़ा करने के लिए, मैंने इसके आयात पर संभावित टैरिफ की जांच का आदेश दिया है.' ट्रंप ने आगे कहा कि 
अमेरिकी उद्योग तांबे पर निर्भर हैं और इसे अमेरिका में ही बनाया जाना चाहिए. कोई छूट नहीं, कोई अपवाद नहीं! अमेरिका फर्स्ट अमेरिकी नौकरियों का सृजन करता है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करता है. इसलिए अब तांबे के 'घर आने' का समय आ गया है. 

आखिर क्यों दिया टैरिफ जांच का आदेश? 
डोनाल्ड ट्रंप ने तांबे पर टैरिफ रेट तय करने के लिए नई जांच का आदेश दिया, जिसका उद्देश्य ये है कि EV, Defence Hardware, और Consumer goods बनाने के लिए उपयोगी इस धातु के घरेलू उत्पादन को फिर से शुरू किया जा सके. वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक को इस जांच का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया गया है.

व्हाइट हाउस के बिजनेस एडवाइजर पीटर नवारो का कहना है कि स्टील और एल्युमीनियम उत्पादन की तरह ही चीन वैश्विक तांबा उत्पादन (Copper Production) पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी सब्सिडी और आर्थिक प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है. यह पहल चीन के बाजार प्रभुत्व और स्टेट सब्सिडी के उसके उपयोग पर चिंताओं को दर्शाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement