लंबे अंतराल के बाद आईपीओ मार्केट (IPO Market) में फिर से रौनक लौट आई है. हाल ही में क्लोज हुए Syrma SGS Technologies के आईपीओ के बाद अभी मार्केट में एक और आईपीओ चर्चाएं बटोर रहा है. एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ (DreamFolks Services IPO) को इन्वेस्टर्स का बंपर रिस्पॉन्स मिल रहा है. महज दो दिन में इसे 6 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है और रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को तो 19 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. आज इस आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका है.
बुधवार को ओपन हुआ आईपीओ
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ इसी सप्ताह 24 अगस्त को ओपन हुआ और आज यानी 26 अगस्त को क्लोज हो रहा है. इसके बाद 01 सितंबर को ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयर अलॉट किए जाएंगे. जिन इन्वेस्टर्स की बोलियां सफल होंगी, उन्हें कंपनी के शेयर मिलेंगे और जिनकी बोलियां असफल होंगी उन्हें कंपनी रिफंड जारी करेगी. कंपनी रिफंड जारी करने की प्रक्रिया को 02 सितंबर को शुरू कर देगी. सफल बोली लगाने वाले इन्वेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में 05 सितंबर को शेयर क्रेडिट हो जाएंगे. इसके बाद 06 सितंबर को ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
आईपीओ के एक लॉट में इतने शेयर
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज में फिलहाल प्रवर्तकों (DreamFolks Services Promoters) के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी है, जो आईपीओ के बाद कम होकर 67 फीसदी रह जाएगी. कंपनी इस आईपीओ से 562.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. इसके लिए कंपनी ऑफर फोर सेल (Offer For Sale) में 17,242,368 शेयरों की पेशकश कर रही है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 308 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया है. इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं. रिटेल इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में कम से कम 01 और ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए बिड डाल सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि ड्रीमफॉक्स सर्विसेज के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 14,996 रुपये लगाने की जरूरत है. वहीं एक रिटेल इन्वेस्टर्स इसमें ज्यादा से ज्यादा 1,94,948 रुपये लगा सकता है.
मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
एनएसईपर (NSE) उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को दूसरे दिन यानी गुरुवार का कारोबार समाप्त होने तक 6.09 गुना सब्स्क्राइब किया जा चुका है. इसमें सबसे शानदार रिस्पॉन्स रिटले इन्वेस्टर्स से मिला है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को अब तक 19.10 गुना सब्सक्राइब किया गया है. क्यूआईबी का हिस्सा अभी पूरा नहीं भरा है और इसे 0.60 फीसदी सब्सक्राइब किया गया है. वहीं एनआईआई के हिस्से को 8.40 फीसदी सब्सक्राइब किया गया है.
ग्रे मार्केट में प्रीमियम शानदार
कंपनी ने आईपीओ को लॉन्च करने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से मंगलवार को 253 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. यह कंपनी लाउंज, खाने-पीने के सामान, स्पा, ट्रांजिट होटल, बैगेज ट्रांसफर, मीट एंड असिस्ट एयरपोर्ट ट्रांसफर जैसी एयरपोर्ट-रिलेटेड सर्विसेज प्रोवाइड करती है. इसके आईपीओ के मैनेजर्स इक्वायरस केपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं. कंपनी के प्रवर्तकों में लिबर्था पीटर कल्लाट, मुकेश यादव और दिनेश नागपाल शामिल हैं. इसे फिलहाल ग्रे मार्केट में 75 रुपये यानी 20 फीसदी का प्रीमियम (DreamFolks Services IPO GMP) मिला हुआ है.