scorecardresearch
 

Dreamfolks Services IPO की आज लिस्टिंग, इतनी हो सकती है कमाई!

ग्रे मार्केट में ड्रीम फॉक्स के शेयर 30 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. यह आईपीओ 24 अगस्त से 26 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने 308 रुपये से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

Advertisement
X

देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट सर्विस एग्रीगेटर ड्रीम फोक्स सर्विसेज लिमिटेड के स्टॉक्स की आज शेयर बाजार में एंट्री होने वाली है, यानी लिस्टिंग होने वाली है. Dreamfolks Services IPO को निवेशकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और आखिरी दिन तक यह 56.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था. यह कंपनी एयरपोर्ट पर यात्रियों को सेवाएं मुहैया कराती है. 

Advertisement

यह एसेट-ला इट बिजनेस मॉडल पर काम करती है. इसके तहत ड्रीम फॉक्स भारत में कार्यरत वैश्विक कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज देने वालों के साथ एक तकनीकी प्लेटफॉर्म पर जोड़ती है. इससे हवाई यात्रियों को लाउंज, फूड व बेवरेड, स्पा, ट्रांजिस्ट होटल्स और बैगेज ट्रांसफर जैसी सर्विसेज आसानी से मिलती है.

शानदार लिस्टिंग की उम्मीद
ग्रे मार्केट में ड्रीम फॉक्स के शेयर 30 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. यह आईपीओ 24 अगस्त से 26 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने 308 रुपये से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था.

बाजार के जानकारों की मानें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को 25-30 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. वैसे भी आज बाजार तेजी की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि विदेशों बाजारों से तेजी के संकेत मिल रहे हैं. 

Advertisement

मार्च 2022 तक ड्रीम फॉक्स के 50 ग्राहक हैं. दुनियाभर के 121 देशों में इसके 1,416 टचप्वाइंट हैं, जिनमें से 244 टचप्वाइंट भारत में हैं और 1,172 टचप्वाइंट विदेश में हैं. भारत में  चलने वाली सभी 54 हवाईअड्डा लाउंजों में 100 परसेंट कवरेज के साथ, ड्रीमफोक्स ने भारत में घरेलू लाउंज में All India Issued Card की 95 प्रतिशत से ज्यादें की बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. 

फाइनेंशियल ईयर 22 में DreamFolks ने भारत में लाउंज तक पहुचने वाले 52 लाख यात्रियों में से 35.3 लाख तक पहुच की सुविधा प्रदान की, इसकी कुल हिस्सेदारी लगभग 68 प्रतिशत की है.

 

Advertisement
Advertisement