scorecardresearch
 

अब इस चाइनीज कंपनी को चुकानी पड़ेगी पाई-पाई, DRI ने पकड़ी करोड़ों की चोरी!

धांधली की जांच के दौरान Vivo India के कई ठिकानों पर जब छापा मारा गया, तो तब पता चला कि कस्टम ड्यूटी चोरी करने की बड़ी साजिश की गई है. रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने मोबाइल कंपनी के दफ्तरों से कस्टम ड्यूटी चोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
Vivo India पर कस्टम चोरी का आरोप
Vivo India पर कस्टम चोरी का आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2217 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी का आरोप
  • कस्टम एक्ट 1962 के तहत वीवो इंडिया को नोटिस जारी

चाइनीज मोबाइल फोन कंपनी Vivo India पर करोड़ों रुपये की धांधली का आरोप लगा है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) का आरोप है करीब 2,217 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी (Customs duty Evasion) का पता चला है. कंपनी के कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद इस बड़ी धांधली का खुलासा हुआ है.  

Advertisement

बिना ड्यूटी चुकाए चीन से आया माल
रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को जानकारी मिली थी चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया (Vivo India) बिना कस्टम ड्यूटी चुकाये ही चीन से बड़े पैमाने पर माल और उपकरण भारत में ला रही है. इस बात का पता चलने के बाद कंपनी के खिलाफ एक जांच शुरू की गई. DRI को जांच के दौरान पता चला कि वीवो इंडिया अब तक तकरीबन 2217 करोड़ रुपये की कस्टम ड्यूटी की चोरी कर चुकी है.

चीन में स्थित हैं कंपनी का हेडक्वार्टर
वीवो इंडिया, वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (Vivo Communication Technology) कॉर्पोरेट लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी है. इसका हेड क्वार्टर चाइना में स्थित है. कंपनी मोबाइल हैंडसेट और उसकी एसेसरीज के मैन्युफैक्चरिंग, असेंबलिंग और होलसेल ट्रेडिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक में डील करती है. मामले का पता चलने के बाद शुरू की गई जांच में एक के बाद एक धांधली उजागर होती गईं. 

Advertisement

छापेमारी में मिले दस्तावेजों की जांच
DRI के मुताबिक, जांच के दौरान वीवो इंडिया के कई ठिकानों पर जब छापा मारा गया, तो तब पता चला कि कस्टम ड्यूटी चोरी करने की बड़ी साजिश की गई है. रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने मोबाइल कंपनी के दफ्तरों से कस्टम ड्यूटी चोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं. इन दस्तावेजों को जांचने के बाद सामने आया कि कस्टम ड्यूटी चोरी करके वीवो इंडिया ने वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कॉरपोरेट लिमिटेड को तकरीबन 2,217 करोड रुपये का फायदा पहुंचाया है. 

कस्टम ड्यूटी वापस करने का आदेश
इस मामले की जांच पूरी होने के बाद कस्टम विभाग ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत वीवो इंडिया को नोटिस जारी करते हुए 2,217 करोड रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकाने के आदेश दिए हैं. कस्टम विभाग के मुताबिक वीवो इंडिया ने इसमें से 60 करोड़ रुपये चुका दिए हैं. डीआरआई ने इसी तरह दूसरी चाइनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को भी 4403.88 करोड़ रुपये की कस्टम चोरी के संबंध में नोटिस जारी किया है. 

Xiaomi पर हुई थी ये बड़ी कार्रवाई
हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि चीन की दूसरी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी को 653 करोड़ रुपये की ड्यूटी की देनदारी के सिलसिले में तीन नोटिस जारी किए गए हैं. कपंनी ने अपनी कुल ड्यूटी की देनदारी में सिर्फ 48 लाख रुपये जमा कराये हैं. बता दें चाइनीज कंपनियों पर शिकंजा सकते हुए स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi पर ईडी ने बीते 29 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई की थी. इसके तहत ईडी ने कंपनी के बैंक खातों में जमा शाओमी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 5551.27 करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement