scorecardresearch
 

Drone Destination: आज खुलेगा ये IPO, पहले से दहाड़ रहा है GMP, ड्रोन बनाती है कंपनी

Drone Destination IPO : ड्रोन डेस्टिनेशन कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 62-65 रुपये तय किया है. इसका लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. एक लॉक के लिए निवेशक को करीब 1,30,000 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 68,00,000 शेयर जारी करेगी.

Advertisement
X
ड्रोन डेस्टिनेशन आईपीओ के तहत 68 लाख शेयर जारी करेगी
ड्रोन डेस्टिनेशन आईपीओ के तहत 68 लाख शेयर जारी करेगी

बीते दिनों कई कंपनियों ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश किए. अगर आप आईपीओ में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इन्वेस्टमेंट से चूक गए हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज 7 जुलाई 2023 को ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ (Drone Destination IPO)  सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. इसमें निवेशक 11 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे. आइए जानते हैं इसके प्राइस बैंड, इश्यू साइज, लॉट साइज और संभावित लिस्टिंग डेट के बारे में... 

Advertisement

इतना है IPO का आकार
ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) डीजीसीए-अधिकृत रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) है, जो कि सर्टिफाइड ट्रेनिंग प्रोग्राम संचालित करती है. कंपनी अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन कर रही है, जिसका इश्यू साइज 44.20 करोड़ रुपये है. जिस तरह से ड्रोन मार्केट आगे बढ़ रहा है और सरकार इस सेक्टर में ग्रोथ के जो कदम उठा रही है, उसे देखकर ये कहना गलत न होगा कि इस कंपनी में निवेश आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. हालांकि, निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले लेना बेहद जरूरी है. 

कंपनी ने तय किया है ये प्राइस बैंड
इस आईपीओ के तहत ड्रोन डेस्टिनेशन कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 62-65 रुपये तय किया है. इसका लॉट साइज 2,000 शेयरों का है. एक लॉक के लिए निवेशक को करीब 1,30,000 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 68,00,000 शेयर जारी करेगी. इसका 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए, 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित किया गया है. 

Advertisement

ग्रे-मार्केट में शानदार परफॉरर्मेंस 
इस आईपीओ के तहत जारी किए जा रहे शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत नहीं होगी. अगर ग्रे-मार्केट (Grey Market) की बात करें को ड्रोन डेस्टिनेशन का इश्यू प्राइस बैंड के हिसाब से 44 रुपये की जीएमपी (GMP) या करीब 67 फीसदी प्रीमियम ट्रेड कर रहा है. अधिकतम प्राइस बैंड के आधार पर कंपनी के SME IPO की लिस्टिंग 109 रुपये पर होने की उम्मीद जताई जा रही है. इश्यू के जरिए जुटाए गए पैंसों का इस्तेमाल कंपनी नए ड्रोन खरीदने, कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. 

19 जुलाई को हो सकती है लिस्टिंग
आईपीओ क्लोज होने के बाद इन्वेस्टर्स को शेयरों का अलॉटमेंट 14 जुलाई को किया जाएगा. इसके बाद NSE SME में शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 19 जुलाई निर्धारित की गई है. यहां बता दें मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का रेवेन्यू 12.07 करोड़ रुपये था, जबकि इसका नेट प्रॉफिट 2.44 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement