इस साल स्टॉक मार्केट IPO से गुलजार रहा. कुछ IPO ने निवेशकों को मुनाफा कराया, तो कुछ की वजह से उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा है. साल के आखिरी महीना दिसंबर में लॉन्च हुए एक IPO ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. DroneAcharya Aerial नाम की कंपनी का IPO निवेश के लिए 13 से 15 दिसंबर के बीच ओपन हुआ था. 23 दिसंबर को इस IPO की लिस्टिंग जोरदार हुई और निवेशकों की राशि पहले दिन ही डबल हो गई. आईपीओ का प्राइस बैंड 52-54 रुपये प्रति शेयर था और BSE पर इसकी लिस्टिंग 102 रुपये पर हुई.
शेयरों में जोरदार तेजी
अगर आज की बात करें, तो DroneAcharya Aerial के शेयर पांच फीसदी की बढ़त के साथ 112.45 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इस तरह से 52-54 रुपये प्रति शेयर पर निवेश करने वाले निवेशक डबल मुनाफे में हैं. Droneacharya aerial का IPO 88 फीसदी प्रीमियम पर 102 रुपए पर BSE पर लिस्ट हुआ था. ये कंपनी NSE पर लिस्ट नहीं हुई है. लिस्टिंग के साथ ही ये 98.33 फीसदी के उछाल के साथ 107.10 रुपये पर पहुंच था.
IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
ड्रोन बनाने वाली पुणे की इस स्टार्ट कंपनी के IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. इसके इश्यू को 262 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा करीब 330 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 287 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
आमिर खान ने किया है निवेश
रिपोर्ट्स की मानें, तो IPO से पहले DroneAcharya Aerial में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने 25 लाख रुपये में 46,600 शेयर खरीदे थे. वहीं, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये में 37,200 शेयर खरीदे थे. IPO से पहले सभी निवेशकों ने 53.59 रुपये प्रति शेयर के भाव इस कंपनी में निवेश किया था.
क्या करती है कंपनी
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन ने मार्च 2022 से लेकर अब तक 180 से अधिक ड्रोन पायलट्स को ट्रेनिंग दी है. ये देश की उन पहली प्राइवेट कंपनियों में शामिल है, जिसे DGCA से रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) का लाइसेंस मिला. कंपनी के प्रदर्शन की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. कंपनी को 72.06 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी अब स्वदेशी ड्रोन बनाना चाहती है.