scorecardresearch
 

इस IPO के निवेशकों को हो सकता है जोरदार मुनाफा, धमाल मचा रहा GMP

Droneacharya Aerial Innovations IPO: द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. अब आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों की नजरें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं. 23 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में लिस्ट हो सकता है.

Advertisement
X
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ.
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ.

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. अब निवेशकों की नजरें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के शेयरों का अलॉटमेंट 20 दिसंबर को हो सकता है. 13 से 15 दिसंबर के बीच ये आईपीओ निवेश के लिए खुला था. निवेशकों के लिए अच्छी खबर ये है कि द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन का आईपीओ ग्रे मार्केट में जबरदस्त बढ़त के साथ नजर आ रहा है. मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग जोरदार हो सकती है. 

Advertisement

किस कैटेगरी को अधिक सब्सक्रिप्शन मिला?

बीएसई के अनुसार, द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के IPO को आखिरी दिन 243.70 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 33.97 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 330 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 287 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ का प्राइस बैंड 52-54 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.

ग्रे मार्केट प्रीमियम

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी बुलिश पर नजर आ रहा है. IPO Watch अनुसार, द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के आईपीओ का ग्रे मार्केट मार्केट प्रीमियम (GMP) 65 रुपये पर नजर आ रहा है. ये इश्यू के प्राइस बैंड से 120 फीसदी अधिक है. अगर इस प्रीमियम पर आईपीओ की लिस्टिंग होती है, तो निवेशकों को जोरदार मुनाफा होगा. आईपीओ की लिस्टिंग 119 रुपये पर हो सकती है (54+65=119). 23 दिसंबर को कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में लिस्ट हो सकता है.

Advertisement

क्या करती है कंपनी?

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन ने मार्च 2022 से लेकर अब तक 180 से अधिक ड्रोन पायलट्स को ट्रेनिंग दी है. ये देश की उन पहली प्राइवेट कंपनियों में शामिल है, जिसे DGCA से रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) का लाइसेंस मिला. कंपनी के प्रदर्शन की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. कंपनी को 72.06 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी अब स्वदेशी ड्रोन बनाना चाहती है. 

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं अलॉटमेंट स्टेटस

शेयरों के अलॉटमेंट की की घोषणा के बाद निवेशक बीएसई की वेबसाइट या इसके रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके आवंटन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है और इसकी आधिकारिक वेबसाइट bigshareonline.com है.

 

Advertisement
Advertisement