अपने लिस्टिंग डे के बाद से ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाले ड्रोन कंपनी Droneacharya Aerial के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते पांच दिनों से इसकी कीमत घटती जा रही है और इसके साथ ही बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को भी नुकसान हो रहा है. बुधवार को भी इस शेयर में लोअर सर्किट लगा.
इतना गिर गया Stock का भाव
ड्रोन बनाने वाली कंपनी Droneacharya Aerial के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते सप्ताह तेजी के साथ कारोबार करते हुए 179.05 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे. इसके बाद कंपनी के शेयरों के टूटने का सिलसिला शुरू हो गया जो अभी भी जारी है. बुधवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही इसमें फिर से लोअर सर्किट लग गया. खबर लिखे जाने तक 4.98 फीसदी या 8.05 रुपये की गिरावट के साथ शेयर का भाव गिरकर 153.55 रुपये पर आ गया है.
आमिर-रणबीर ने किया है इतना निवेश
Droneacharya Aerial के शेयरों में बॉलीवुड स्टार्स आमिर खान और रणबीर कपूर ने भी निवेश किया है. उन्होंने कंपनी के शेयरों को आईपीओ (Droneacharya Aerial IPO) लॉन्च होने से पहले खरीदा था और इसकी मार्केट में लिस्टिंग के बाद से ही दोनों एक्टर्स ने खूब कमाई की. अपने लिस्टिंग डे के बाद लगातर 20 दिनों तक ये रॉकेट की रफ्तार से भागता रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPO आने से पहले आमिर खान ने 25 लाख रुपये में कंपनी के 46,600 शेयर खरीदे थे. वहीं, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये निवेश कर 37,200 शेयर खरीदे थे. इन अभिनेताओं समेत अन्य निवेशकों को भी ये स्टॉक 53.59 रुपये प्रति शेयर के भाव से दिए गए थे.
शेयर बाजार में हुई थी जोरदार लिस्टिंग
Aamir Khan और Ranbir Kapoor के निवेश वाली इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 52-54 रुपये था और शेयरों की लिस्टिंग बीईई पर 88 फीसदी प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही ये शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा और 243 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था. इसके चलते आमिर-रणबीर समेत अन्य निवेशकों का खूब पैसा बना. लेकिन फिर इसमें बिकवाली शुरू हो गई. हालांकि, बीच में इसमें उछाल भी दर्ज किया गया था.
23 दिसंबर को हुई थी लिस्टिंग
Droneacharya Aerial का आईपीओ साल 2022 के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2022 में सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था. 52-54 रुपये के प्राइस बैंड के साथ IPO निवेश के लिए 13 से 15 दिसंबर के बीच खुला था. इसे जबरदस्त रिस्पांस मिला था. बीते साल 23 दिसंबर को इस IPO की शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई थी, इसके साथ ही ये भागने लगा और ऐसा भागा कि लिस्टिंग के 15 दिन में ही इन्वेस्टर्स का पैसा डबल हो गया. कई दिनों तक इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लगा रहा, हालांकि अब इसमें लोअर सर्किट लगा हुआ है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)