scorecardresearch
 

इस शेयर के फिर लौटे 'अच्छे दिन', आमिर-रणबीर ने लगाया है मोटा पैसा!

Droneacharya Aerial के स्टॉक में शुक्रवार को बिकवाली का सिलसिला थम गया और जोरदार तेजी देखने को मिली. इस कंपनी के निवेशकों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता भी शामिल हैं. इस स्टॉक की लिस्टिंग जोरदार हुई थी और निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया था.

Advertisement
X
आमिर खान और रणबीर कपूर ने इस शेयर में लगाया है पैसा.
आमिर खान और रणबीर कपूर ने इस शेयर में लगाया है पैसा.

ड्रोन बनाने वाली कंपनी Droneacharya Aerial के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Droneacharya Aerial के स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई और बिकवाली के दबाव से बाहर निकल आया. बीते दिन इस स्टॉक में 4.98 फीसदी तेजी दर्ज की गई और ये अपने पिछले क्लोजिंग 170.55 रुपये के मुकाबले 179.05 रुपये पर पहुंचा. शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक ने अपने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है. लेकिन पिछले पांच दिनों से ये टूट रहा था. इस कंपनी के निवेशकों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर भी शामिल हैं. 

Advertisement

जोरदार हुई थी लिस्टिंग

इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 52-54 रुपये था और लिस्टिंग 88 फीसदी प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही ये शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागा और 243 रुपये के करीब पहुंचा था. इसके चलते आमिर-रणवीर समेत अन्य निवेशकों का खूब पैसा बना. लेकिन फिर इसमें बिकवाली शुरू हो गई. हालांकि, अब एक बार फिर से इस स्टॉक ने उड़ान भरने की शुरुआत की है. 

आमिर-रणबीर ने किया है निवेश

Droneacharya Aerial के आईपीओ के आने से पहले ही बॉलीवुड स्टार आमिर खान और रणबीर कपूर ने लाखों ने लाखों रुपये निवेश करते हुए कंपनी में शेयर खरीदे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPO आने से पहले आमिर खान ने जहां 25 लाख रुपये में कंपनी के 46,600 शेयर खरीदे थे. वहीं, रणबीर कपूर ने 20 लाख रुपये में 37,200 शेयर खरीदे थे. इन अभिनेताओं के साथ ही अन्य निवेशकों को भी ये स्टॉक 53.59 रुपये प्रति शेयर के भाव से दिए गए थे.

Advertisement

इंट्राडे हाई

Droneacharya Aerial के शेयरों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीएसई के डेटा के अनुसार, लगभग एक महीने में इसने अपने निवेशकों को 67.18 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये आंकड़ा शुरुआती तेजी के बाद आई गिरावट के बाद का है. शुक्रवार को आई तेजी से पहले ये स्टॉक पांच सेशन में 9.93 फीसदी टूटा था. शुक्रवार को Droneacharya Aerial की ओपनिंग 166.90 रुपये के स्तर पर हुई और 179 रुपये इंट्राडे हाई तक पहुंचा. इसका लो लेवल 162.15 रुपये रहा. अगर इसके 52 वीक के हाई की बात करें, तो ये 243.35 रुपये तक पहुंचा था और इसका लो लेवल 96.90 रुपये है. 

23 दिसंबर को हुई थी लिस्टिंग

Droneacharya Aerial के निवेशक हैं. इस कंपनी का आईपीओ साल 2022 के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2022 में ओपन हुआ था. IPO निवेश के लिए 13 से 15 दिसंबर के बीच खुला था. 23 दिसंबर को इस IPO की लिस्टिंग हुई थी, लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया था. उसके बाद लगातार कई दिनों तक इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा था.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें) 

Advertisement
Advertisement