scorecardresearch
 

Donald Trump से जुड़ा कंपनी का नाम, दो दिन में निवेशक मालामाल, 10 गुना हुआ शेयर!

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक नया सोशल मीडिया नेटवर्क लॉन्च करने की घोषणा की है. दरअसल इसी साल के शुरुआत से ट्रंप फेसबुक और ट्विटर के खोला मोर्चा खोले हुए हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (PTI)
डोनाल्ड ट्रंप (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ ट्रंप का मोर्चा
  • DWAC के शेयरों में जोरदार तेजी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक नया सोशल मीडिया नेटवर्क लॉन्च करने की घोषणा की है. दरअसल इसी साल के शुरुआत से ट्रंप फेसबुक और ट्विटर के खोला मोर्चा खोले हुए हैं. ट्रंप की ओर से इस नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का नाम Truth Social दिया गया है. 

Advertisement

जिस दिन से ये खबर सामने आई है, उसी दिन से डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प (DWAC) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. क्योंकि DWAC कंपनी का ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) स्टार्टअप के साथ मर्जर होना है. इसी के तहत ट्रंप ने नए सोशल मीडिया प्लेटफार्म शुरू करने का ऐलान किया है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शुरू करेंगे ट्रंप

अमेरिकी शेयर मार्केट को इस खबर की भनक बुधवार (20 अक्टूबर) को लगी. जिसके बाद से ट्रंप से जुड़ी DWAC कंपनी के शेयर शुक्रवार तक 9 गुना बढ़ चुकी है. बुधवार को यह शेयर 9.98 डॉलर का था, जो शुक्रवार को 94.20 डॉलर पर पहुंच गए. 21 और 22 अक्टूबर को शेयर में जोरदार तेजी देखी गई है. यही नहीं, 22 अक्टूबर को शेयर ने 132 डॉलर के स्तर को भी छुआ. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 94.20 डॉलर पर बंद हुआ. 

Advertisement

TMTG और DWAC की एक जॉइंट प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कंपनियां अगले साल की शुरुआत में नेशनल लेवल पर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' लॉन्च करने का प्लान बना रही हैं. खबरों की मानें तो डोनाल्ड ट्रंप का ये फैसला ट्विटर और फेसबुक द्वारा उनके अकाउंट से बैन नहीं हटाने के बाद आया है.

अगले साल Truth Social लॉन्च होने की संभावना

इस साल 6 जनवरी को ट्रंप समर्थकों की तरफ से अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में किए दंगों के बाद ट्रंप को फेसबुक और ट्विटर ने प्रतिबंधित कर दिया था. तब ट्रंप पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा था, तभी से वे इन कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक पर ट्रेड होने वाली डिजिटल वर्ल्ड एक स्पेशल पर्पज एक्विजिशन कंपनी (SPAC) है.

टीएमटीजी का आरोप है कि मौजूदा कंपनियों ने अपनी ताकतों का इस्तेमाल कर अमेरिका में विरोध की आवाज को दबाया है. इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डोनाल्ड ट्रंप चेयरमैन होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement