scorecardresearch
 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चन्दा कोचर के खिलाफ अगले हफ्ते शुरू हो सकता है ट्रायल

मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर एवं अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से होने की उम्मीद है. जानिए पूरा मामला

Advertisement
X
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर (Photo:File)
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर (Photo:File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोचर पर पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
  • 12 फरवरी तक अदालत में पेश होने का समन

मुंबई की एक विशेष अदालत ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर एवं अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से होने की उम्मीद है. यहां जाने पूरा मामला

Advertisement

कोचर पर पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप
मनी लॉन्ड्रिंग कानून की विशेष अदालत ने कहा कि सरकारी वकील सुनील गोन्जाल्विस की दलीलें सुनने और मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जुटाए पर्याप्त साक्ष्यों, लिखित शिकायतों और बयानों से गुजरने के बाद यह प्रतीत होता हे कि चंदा कोचर ने वी. एन. धूत और वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को लोन दिलवाने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया. साथ ही अपने पति और मामले में आरोपी दीपक कोचर के माध्यम से अनुचित लाभ उठाया. दीपक कोचर ने धन की हेरा-फेरी के लिए कई कंपनियों का गठन किया.

देखें आजतक लाइव टीवी

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अभिजीत ए. नंदगांवकर ने कहा कि ईडी ने मामले में साक्ष्य जुटाए हैं और उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया है. ‘मेरा मानना है कि इतना मटेरियल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए पर्याप्त हैं.’

Advertisement

अदालत ने भेजा समन
अदालत ने अब चन्दा कोचर और अन्य को 12 फरवरी से पहले उसके सामने पेश होने समन भेजा है. इसमें उनके पति दीपक कोचर भी शामिल हैं जो फिलहाल जेल में हैं. अदालत ने वीडियोकॉन के वी.एन. धूत और अन्य सभी को मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 3,70 और 4 के तहत यह समन भेजा है.

क्या कोचर दोषी?
प्रक्रिया के अनुसार अदालत चन्दा कोचर और अन्य से पूछेगी कि क्या वह अपना अपराध कबूल करते हैं. यदि आरोपी इससे इनकार करते हैं तो उनके खिलाफ मामले में पूर्ण ट्रायल चलाया जाएगा.

ईडी की जांच
ईडी के मुताबिक चन्दा कोचर जून 2009 से अक्टूबर 2011 के बीच आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ थीं. बैंक ने ऋण आवंटन समिति की नीति और नियमों से आगे जाकर वीडियोकॉन समूह की कई कंपनियों को छह अलग-अलग लोन मंजूर किए जो कुल करीब 300 करोड़ रुपये की राशि है.

ईडी का आरोप है कि 7 सितंबर 2009 को 300 करोड़ रुपये का ऋण कंपनी को मिला और उसके अगले ही दिन आरोपी धूत ने 64 करोड़ रुपये की राशि न्यूपॉवर रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड को भेज दी. इस कंपनी का प्रबंधन आरोपी चन्दा कोचर के पति दीपक कोचर अपनी दूसरे कंपनी सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से करते हैं. ईडी का आरोप है कि इस तरह चन्दा कोचर ने अपने पति के माध्यम से धूत से फायदे के बदले फायदा उठाया. 

Advertisement

ईडी ने अपनी जांच के बाद कोचर दंपत्ति और धूत के खिलाफ मामले में नवंबर 2020 में आरोप पत्र दायर किया था.

ये भी पढ़ें:
 

Advertisement
Advertisement