सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) पर लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है, हर रोज इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. खासकर बॉलीवुड एंगल सामने आने के बाद से ED की जांच और तेज हो गई है. क्योंकि सुकेश चंद्रशेखर पर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस पर करोड़ों रुपये लुटाने का आरोप है.
दरअसल, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी सुकेश चंद्रशेखर के तमाम कनेक्शन खंगाल रही है, और इस केस की आंच में जांच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक भी पहुंच रही है. ED के सूत्रों की मानें चंद्रशेखर ने पिछले साल नोरा फतेही को 63.94 लाख रुपये की BMW कार गिफ्ट में दी थी.
ईडी के गवाहों की लिस्ट में नोरा फतेही का नाम 45वें नंबर पर है. नोरा ने ईडी को बताया कि कैसे सुकेश ने उसकी एजेंसी Exceed Enterainment प्राइवेट लिमिटेड और अपनी बीवी लीना पॉल के जरिए एक चैरिटी शो में डांस करने के लिए उसे चेन्नई के होटल में बुलाया था. इसी इवेंट के दौरान उसने नोरा को गुच्ची का एक बैग और एक आईफोन लीना के जरिए गिफ्ट में दिया.
शातिर ठग है सुकेश चंद्रशेखर
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर बेहद शातिर है. उसकी जब पहली बार फोन पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) से बात हुई थी, उसने खुद को बड़ा फैन बताते हुए गिफ्ट में एक बीएमडब्ल्यू कार देने की पेशकश की. लेकिन नोरा ने लेने से मना कर दिया. क्योंकि उनके पास पहले से ही ये कार है. इसके बावजूद एक 5 सीरीज की BMW कार सुकेश ने नोरा फतेही को भेज दी. इसका खुलासा खुद नोरा फतेही ने ईडी के सामने किया है.
एक अनुमान पर सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) पर करीब 10 करोड़ रुपये उड़ाए. जिसमें बिर्किन बैग, Chanel और गूची जैसे महंगे गिफ्ट्स दिए गए. इनमें लग्जरी आइटम्स, कार्स, एक घोड़ा समेत अन्य तोहफे शामिल भी हैं. यही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को लुभाने के लिए कहा था कि वो एक 500 करोड़ रुपये के बजट से फिल्म बनाएगा, जिसमें मुख्य भूमिका जैकलीन की होगी.
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ED की जांच तेज
अब सवाल उठता है कि सुकेश चंद्रशेखर के पास इतना पैसा कहां से आया? जिस वो पानी की तरह बहा रहा था, करोड़ों का गिफ्ट बांट रहा था. ED की जांच के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर एक शातिर ठग भी है. वह कोई मेहनत की कमाई, नहीं लुटा रहा था. वह ठगी के पैसे को दोनों हाथों से बांट रहा था.
सुकेश चंद्रशेखर 2017 से जेल में है, लेकिन जेल के भीतर से ही उसने कई ठगी को अंजाम दिया. हालांकि ईडी का कहना है कि जांच में सुकेश के कई दावे फर्जी पाए गए हैं. उसकी आय का जरिया अभी फिलहाल ठगी के रूप में सामने आया है.
सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये ठगने का आरोप
तिहाड़ जेल के भीतर रहते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को अपने जाल में फंसा लिया था, सुकेश ने उनको यकीन दिलाया कि वह गृह मंत्रालय का बड़ा अधिकारी है और उनके पति की जमानत करा देगा. अदिति सिंह को भी उसकी बातों पर यकीन हो गया. जिसके बाद उसने 200 करोड़ रुपये का पेमेंट करवा लिया. लेकिन कुछ महीने बाद ही अदिति सिंह को पता चला कि सुकेश एक ठग है.
यानी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही पर महंगे गिफ्ट की बारिश करने वाला सुकेश चंद्रशेखर एक ठग है. ईडी अब यह खंगाल रहा है कि उसने और किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया है, और कहां-कहां पैसे उड़ाए? पूछताछ में उसने कई और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिए हैं, यानी आने वाले दिनों में मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला और बढ़ सकता है.