scorecardresearch
 

Hero के मालिक के घर पर ED का छापा, खंगाले गए दस्तावेज... जानिए क्या है मामला

पवन मुंजाल के घर छापेमारी की खबर के बाद बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. साल 2011 में हीरो के होंडा से अलग होने के बाद पवन मुंजाल ने हीरो मोटोकॉर्प का ग्लोबल लेवल पर विस्तार किया.

Advertisement
X
हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के घर छापा.
हीरो मोटोकॉर्प के मालिक पवन मुंजाल के घर छापा.

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के मालिक पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के घर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने छापेमारी की है. ED ने डायरेक्टरोट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) के एक मामले में जांच के बाद कार्रवाई की है. DRI ने हाल ही में पवन मुंजाल के एक करीबी सहयोगी को अघोषित विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पवन मुंजाल के खिलाफ ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का एक हिस्सा है. इस साल की शुरुआत में आयकर विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में हीरो मोटोकॉर्प के परिसरों में भी छापेमारी की थी.

Advertisement

टैक्स चोरी की जांच

पिछले साल मार्च में आयकर विभाग ने कंपनी के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प दफ्तरों और चेयरमैन के आवास सहित 25 परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था. पवन मुंजाल के घर छापेमारी की खबर के बाद बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली.


बीएसई पर हीरो के स्टॉक 5.34 फीसदी गिरकर 3,032.10 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, यह शेयर अब भी साल-दर-साल के आधार पर 13 प्रतिशत ऊपर है.

इनकम टैक्स ने जुटाए थे सबूत

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 23-26 मार्च के दौरान विभाग ने टैक्स चोरी की जांच के तहत हीरो मोटोकॉर्प के विभिन्न परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग ने पिछले साल मार्च में सबूत जुटाए थे, जिससे पता चला था कि हीरो मोटोकॉर्प ने फर्जी खरीदारी की है और बेहिसाब नकद खर्च किया है. 

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प के कुछ लेनदेन में इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की तरफ से की गई जांच का संज्ञान लेने के बाद MCA की तरफ से भी जांच शुरू की गई है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार, MCA पैसे के कथित हेरफेर से जुड़े मामले में थर्ड पार्टी वेंडर के साथ कंपनी के संबंधों की जांच करेगा. साथ ही कंपनी के ओनरशिप स्ट्रक्चर की भी जांच होगी.

बरकरार है हीरो का जलवा

साल 2011 में हीरो के होंडा से अलग होने के बाद पवन मुंजाल ने हीरो मोटोकॉर्प का ग्लोबल लेवल पर विस्तार किया. वो इंडस्ट्रीज बॉडिज- भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और सोसाइटी इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) में कार्यकारी पदों पर भी हैं. हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहन निर्माता बना था. इसके बाद से कंपनी ने दशक से अपने इस स्टेटस को बरकरार रखा है. हीरो मोटोकॉर्प का कारोबार एशिया, अफ्रीका और साउथ और सेंट्रल अमेरिका के लगभग 40 देशों में फैला है.

 

Advertisement
Advertisement