scorecardresearch
 

Xiamoi के पूर्व इंडिया हेड मनु जैन पर शिकंजा, ED ने भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी Xiaomi Corp के पूर्व इंडिया हेड मनु कुमार जैन को समन भेजा है. जैन अभी कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. पढ़ें ये खबर..

Advertisement
X
मनु कुमार जैन अभी Xiaomi के ग्लोबल वीपी हैं (Photo : Reuters)
मनु कुमार जैन अभी Xiaomi के ग्लोबल वीपी हैं (Photo : Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरवरी से चल रही ये जांच
  • जांच का दायरा काफी बड़ा

स्मार्टफोन बनाने वाली फेमस चाइनीज कंपनी Xiaomi Corp के पूर्व इंडिया हेड मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain Xiaomi) को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है. ईडी कंपनी के भारत में कामकाज के तरीके को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement

फरवरी से चल रही ये जांच

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस घटनाक्रम से जुड़े दो सूत्रों के हवाले से खबर दी है. प्रवर्तन निदेशालय फरवरी से कंपनी के कामकाज के तरीके को लेकर जांच कर रहा है. फरवरी में जांच एजेंसी को नोटिस भेजकर कंपनी से कई दस्तावेजों की मांग की थी. 

मनु कुमार जैन, अभी कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट हैं. वह दुबई में रहते हैं. लेकिन अभी वो इंडिया आए हुए हैं और उनके यहां आने का कारण साफ नहीं है. जांच के बारे में कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी जांच एजेंसी का सहयोग कर रही है और देश के सभी कानूनों का पालन करती है.

हालांकि कथित आयकर चोरी के एक अलग मामले में पिछले साल दिसंबर में कंपनी के इंडिया वाले दफ्तर पर छापा भी मारा गया था. 

Advertisement

जांच का दायरा काफी बड़ा

एक सूत्र का कहना है कि जांच एजेंसी कंपनी के भारत में बिजनेस स्ट्रक्चर, कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चर्स, चीन में पेरेंट कंपनी के साथ रिलेशन को लेकर जांच-पड़ताल कर रही है. जांच का दायरा Xiaomi India के अपनी पेरेंट कंपनी के साथ लेन-देन, रॉयल्टी पेमेंट और फंड के भारत में आने और चीन जाने तक फैला हुआ है.

इसके अलावा कंपनी से फरवरी में उसकी विदेशी फंडिंग, शेयर होल्डिंग, फंडिंग पैटर्न और बही-खातों की जानकारी मांगी गई थी.

जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और जैन की ओर से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. Xiaomi 2021 में भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन सेलिंग कंपनी रही है. इंडिया के स्मार्टफोन बाजार में कंपनी का शेयर 24% से अधिक है.

ये भी पढ़ें: 


Advertisement
Advertisement