scorecardresearch
 

कोरोना काल में आर्थिक मोर्च पर अच्छी खबर, मार्च में 8 कोर इंडस्ट्री का उत्पादन रहा 32 महीने की ऊंचाई पर

कोरोना के इस विपत्ति काल में आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को 8 कोर इंडस्ट्री के मार्च के उत्पादन आंकड़े जारी किए हैं. मार्च में इन 8 कोर इंडस्ट्री का उत्पादन 32 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. जानें किस सेक्टर ने ग्रोथ में बाजी मारी...

Advertisement
X
कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन बढ़ा है (सांकेतिक फोटो)
कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन बढ़ा है (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 6.8% बढ़ा
  • वित्त वर्ष के दौरान आई 7% की गिरावट
  • कुल 8 कोर इंडस्ट्रीज में से 4 का उत्पादन बढ़ा

कोरोना के इस विपत्ति काल में आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर आई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 8 कोर इंडस्ट्रीज के मार्च के उत्पादन आंकड़े जारी किए हैं. मार्च में ये 32 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. जानें किस सेक्टर में हुई कितनी ग्रोथ...

Advertisement

कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन 6.8% बढ़ा
कोयला, सीमेंट, पेट्रोलियम और स्टील जैसी 8 कोर इंडस्ट्रीज का उत्पादन मार्च में पिछले साल के मुकाबले 6.8% बढ़ा है. ये 32 महीने का उच्च स्तर है. जबकि इससे पहले फरवरी महीने में इनके उत्पादन में 3.8% की गिरावट दर्ज की गई थी.

वित्त वर्ष के दौरान आई 7% की गिरावट
अगर 2020-21 के पूरे वित्त वर्ष को देखा जाए तो 8 कोर इंडस्ट्रीज के उत्पादन में 7% की गिरावट रही है. इसकी वजह कोरोना के चलते लगने वाला लॉकडाउन और 8 महीनों के दौरान इनके उत्पादन में गिरावट होना रही. इन 8 कोर इंडस्ट्रीज में कोयला, बिजली उत्पादन, सीमेंट, स्टील, उवर्रक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और कच्चा तेल उद्योग शामिल हैं.

सबसे अधिक बढ़ा सीमेंट उद्योग
मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से सीमेंट उद्योग का उत्पादन मार्च में सबसे अधिक 32.5% बढ़ा है, जबकि कोयला उद्योग में 21.9% की सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

8 में से 4 का उत्पादन बढ़ा
आंकड़ों के मुताबिक 8 कोर इंडस्ट्रीज में 4 के उत्पादन में वृद्धि देखी गई है, जबकि 4 का उत्पादन गिरा है. कच्चा तेल उद्योग में 3.1%, रिफाइनरी उत्पाद में 0.7% और उवर्रक उद्योग में 5% की गिरावट रही.
जबकि प्राकृतिक गैस उद्योग का उत्पादन 12.3%, स्टील उद्योग का 23% और बिजली उद्योग का 21.6% उत्पादन बढ़ा है. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement