scorecardresearch
 

सुधरने लगी इकोनॉमी की सेहत, जून में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ 9%

कोरोना महामारी से जूझ रही देश की इकोनॉमी के हालात सुधरने लगे है. जून में देश के 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट बीते साल के मुकाबले लगभग  9% बढ़ी है. जानें पूरी खबर

Advertisement
X
जून में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ 9% (Photo : Getty)
जून में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ 9% (Photo : Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली तिमाही में 25.3% रही ग्रोथ रेट
  • 8 में से 7 सेक्टर का प्रोडक्शन जून में बढ़ा
  • कच्चे तेल के उत्पादन में दर्ज की गई गिरावट

कोरोना महामारी के आने के बाद से देश की इकोनॉमी की सेहत लगातार गिरती रही है. कोविड की दूसरी लहर ने इसमें और इजाफा किया. लेकिन अब जून के 8 कोर सेक्टर के आंकड़े गवाही दे रहे हैं. कि देश की इकोनॉमी की हालत सुधरने लगी है.

Advertisement

8.9% की ग्रोथ रेट

कोयला, प्राकृतिक गैस, स्टील और बिजली जैसे देश के 8 कोर सेक्टर का इंडेक्स जून 2021 में 126.6 अंक पर रहा है. ये जून 2020 के मुकाबले 8.9% अधिक है. बीते साल जून में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट 12.4% गिर गई थी.

इतना ही नहीं उद्योग और वाणिज्य उद्योग मंत्रालय ने मार्च 2021 के अंतिम आंकड़े जारी किए हैं. इसके हिसाब से मार्च 2021 में देश के 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट 12.6% रही जो शुरुआती आंकड़ों में 6.8% थी.

पहली तिमाही में 25.3% रही ग्रोथ रेट

इस साल अप्रैल में इन 8 सेक्टर की ग्रोथ रेट 60.9% और मई में 16.3% रही है. इस तरह चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश के 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ सालाना आधार पर 25.3% रही है. वहीं पिछले साल इनमें 23.8% की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में देश में पूर्ण लॉकडाउन रहा था.

Advertisement

इस सेक्टर ने की इतनी ग्रोथ

जून 2021 में 8 कोर सेक्टर की ग्रोथ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़ी है. जून में कोयला सेक्टर का प्रोडक्शन सालाना आधार पर 7.4% बढ़ा है, प्राकृतिक गैस का 20.6%, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स का 2.4%, स्टील का 25%, सीमेंट का 4.3% और बिजली का 7.2% प्रोडक्शन बढ़ा है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में इनमें क्रमश: 15.5%, 12%, 8.9%, 23.2%, 6.8% और 10% की गिराटव रही थी.

जून में उर्वरक सेक्टर की ग्रोथ रेट 2% रही है.  वहीं केवल कच्चा तेल इकलौता ऐसा सेक्टर रहा है जिसका प्रोडक्शन जून में 1.8% घट गया है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement