scorecardresearch
 

ICICI बैंक के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, हफ्ते भर में कमाए इतने करोड़, Reliance को जोरदार घाटा

Top-10 Firms Market Cap: बीते सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई. ये 131.56 अंक या 0.21 फीसदी नुकसान में रहा.

Advertisement
X
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ICICI बैंक के निवेशकों का फायदा
शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ICICI बैंक के निवेशकों का फायदा

शेयर बाजार में बीते सप्ताह गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इसके बावजूद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के निवेशकों ने ताबड़तोड़ कमाई की. इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप (Top-10 Firms MCap) में इजाफा हुआ. इस अवधि में इन कंपनियों के एमकैप में कुल 42,173.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

इन कंपनियों ने कराया मुनाफा
पीटीआई के मुताबिक, बीते सप्ताह मुनाफा कराने वाली कंपनियों में टॉप पर ICICI Bank रही, जबकि इंफोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के निवेशकों ने भी जबरदस्त कमाई की. इनके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) शामिल हैं. अडानी एंटरप्राइजेज और भारती एयरटेल के शेयरहोल्डर्स भी पिछले सप्ताह फायदे में रहे. 

तीन कंपनियों को 27,000 करोड़ का फायदा
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 9,706.86 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. दूसरे नंबर पर इन्फोसिस (Infosys) रही. इसके मार्केट कैप में भी 9,614.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह उछलकर 6,70,264.99 करोड़ रुपये हो गया. तीसरे नंबर पर TCS की मार्केट वैल्यू 9,403.76 करोड़ रुपये बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपये हो गई. 

इन कंपनियों के MCap में उछाल 
भारती एयरटेल (Airtel) की बाजार वैल्यू 5,869.21 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,65,642.49 करोड़ रुपये, एचडीएफसी (HDFC) की 3,415.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,85,234.16 करोड़ रुपये रही. वहीं एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 1,508.95 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 8,99,489.20 करोड़ रुपये और SBI का एमकैप 1,383.32 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,37,841.73 करोड़ रुपये हो गया. अडानी एंटरप्राइजेज के इन्वेस्टर्स भी फायदे में रहे और उनकी संपत्ति सप्ताह भर में ही 1,271.1 करोड़ रुपये बढ़ गई. इस तेजी के साथ कंपनी का एमकैप 4,58,263.35 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

Reliance के शेयरहोल्डर्स को घाटा
इस बीच मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा. एक ओर जहां रिलायंस का मार्केट कैप 22,866.5 करोड़ रुपये कम होकर 17,57,339.72 करोड़ रुपये रह गया, वहीं HUL का एमकैप 4,757.92 करोड़ रुपये घटकर 5,83,462.25 करोड़ रुपये रह गया.

सबसे वैल्यूवल कंपनी रिलायंस 
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से पिछले सप्ताह भी टॉप-10 बीएसई लिस्टेड कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद सबसे मूल्यवान कंपनियों में क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.

 

Advertisement
Advertisement