scorecardresearch
 

आज भी एकनाथ शिंदे रखे हैं टैम्पो, पिस्टल और रिवॉल्वर भी नए CM के पास, कुल इतनी संपत्ति!

एकनाथ संभाजी शिंदे कंस्ट्रक्शन बिजनेस एक्टिविटी में भी शामिल हैं. इसमें प्रोपराइटर के तौर पर उनका निवेश करीब 21 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 2.50 लाख रुपये की एक रिवॉल्वर है तो 2.25 लाख रुपये की एक पिस्टल भी है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 करोड़ रुपये की रेजिडेंशियल बिल्डिंग
  • 26 लाख की ज्वैलरी भी है शिंदे के पास
  • कभी ठाणे में ऑटो चलाते थे एकनाथ शिंदे

शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र के नए ‘नाथ’ बनने जा रहे एकनाथ संभाजी शिंदे का राजनीति सफर 40 साल का है. कभी ठाणे की सड़कों पर टैंपो चलाने वाले एकनाथ शिंदे आज कई करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. एकनाथ शिंदे के कार कलेक्शन में भले लक्जरी गाड़ियां ना हों, लेकिन आज भी वो एक टैम्पो के मालिक हैं.

Advertisement

इतनी है एकनाथ शिंदे की संपत्ति
भाजपा के समर्थन से सरकार बनाने जा रहे एकनाथ शिंदे के चुनावी हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास कुल 11.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें करीब 2.81 लाख रुपये की नकद राशि है और 32.64 लाख रुपये की राशि बैंक और वित्तय संस्थानों में जमा है. हालांकि उनके ऊपर 3.74 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. शिंदे की कुल संपत्ति में एलआईसी की 50 लाख रुपये की पॉलिसी भी है.

रिवॉल्वर और पिस्टल भी हैं शिंदे के पास
एकनाथ के हलफनामे के मुताबिक उनके पास 2.50 लाख रुपये की एक रिवॉल्वर है तो 2.25 लाख रुपये की एक पिस्टल भी उनकी संपत्ति का हिस्सा है. इसके अलावा कंप्यूटर और अलग-अलग बिजनेस में उनका कुल इंवेस्टमेंट करीब 50 लाख रुपये का है. शिंदे कंस्ट्रक्शन बिजनेस एक्टिविटी में भी शामिल हैं. इसमें प्रोपराइटर के तौर पर उनका निवेश करीब 21 लाख रुपये है.

Advertisement

आज भी टैम्पो के मालिक हैं शिंदे
एकनाथ शिंदे के पास आज भी एक Tempo है. कभी वे खुद भी महाराष्ट्र की सड़कों पर ऑटो चलाया करते थे. उनके मौजूदा टैम्पो की कीमत 21,630 रुपये है. हालांकि उनके पास लक्जरी कार तो नहीं है, लेकिन उनके कलेक्शन में दो Mahindra Scorpio, दो Toyota Innova और Mahindra Bolero है. उनके पास कुल 46.55 लाख रुपये की कार हैं. इसके अलावा एकनाथ शिंदे के पास 25.87 लाख रुपये की ज्वैलरी भी है. 

कई जमीनों के मालिक हैं शिंदे
एकनाथ शिंदे की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास कई जमीनों का मालिकाना हक है. इसमें 28 लाख रुपये की एग्रीकल्चर लैंड के अलावा 30 लाख रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग भी शामिल हैं. एकनाथ शिंदे के पास चार रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी हैं और इनकी कुल कीमत करीब 8.8 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement