शेयर बाजार (Stock Market) को जोखिम भरा कारोबार माना जाता है. यहां कौन सा शेयर पल में निवेशक को मालामाल बना दे और कौन सा स्टॉक आसमान से जमीन पर ला पटके कहा नहीं जा सकता. इसका ताजा उदाहरण है Elcid Investment Ltd का शेयर, जिसने पहले निवेशकों को झटके में मालामाल किया, तो अब लगातार कंगाल करता दिख रहा है. निवेशक भी खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Elcid Share का भाव महज 3 महीने में ही 2,00000 रुपये तक घट गया है.
घटकर इतनी रह गई शेयर की कीमत
बीते कुछ महीनों में एल्सिड इन्वेस्टमेंट का शेयर (Elcid Investment Share) खूब चर्चा में रहा है. ऐसा हो भी क्यों न आखिर इसने MRF Stock को पीछे छोड़ते हुए देश के सबसे महंगे शेयर का खिताब जो पा लिया. इसके साथ ही इसमें पैसे लगाने वाले तो रातोंरात करोड़पति बन गए थे. लेकिन ताजा हाल जानें, तो निवेशकों का बुरा हाल है. इस शेयर की कीमत अपने ऑल टाइम हाई लेवल 3.32 लाख रुपये से कम होकर अब महज 1.28 लाख रुपये रह गई है. बीते 8 नवंबर से अब तक एल्सिड शेयर की कीमत 2.02 लाख रुपये कम हो गई है.
हफ्ते के पहले दिन भी भरभराकर टूटा
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में आई बड़ी गिरावट के बीच Elcid Share भी तेजी से टूटा. इस शेयर ने मार्केट ओपन होने पर 1,32,833.50 रुपये पर ट्रेड शुरू किया था और मार्केट क्लोज होने पर ये 1.28 लाख रुपये पर बंद हुआ. एक ही दिन में इस शेयर का भाव 4,833 रुपये घट गया. इसमें गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है और बीते एक महीने में जहां ये 32.60 फीसदी (61,925 रुपये) फिसला है, तो वहीं पिछले छह महीने ये 45.82 फीसदी (1.08 लाख रुपये) टूटा है.
3 रुपये का शेयर पहुंचा था 3 लाख के पार
Elcid Investment Share में आई तूफानी तेजी ने सभी को हैरान कर दिया था. दरअसल, अक्टूबर 2024 इस स्टॉक का भाव महज 3.53 रुपये था और इसमें ट्रेडिंग नहीं हो रही थी. फिर सेबी के एक फैसले की वजह से यह शेयर भारत का सबसे महंगा शेयर बन गया था. दरअसल, मार्केट रेग्युलेटर SEBI ने फैसला लिया था कि जिन शेयरों की बुक वैल्यू ज्यादा है और वे अपने एक्चुअल प्राइस से कम पर हैं तो उन्हें स्पेशल ऑक्शन के तहत दोबारा एंट्री दी जाए. बीएसई और एनएसई की ओर से ऐसा करने के बाद रातोरात यह शेयर 2.25 लाख रुपये के पार पहुंच गया. फिर इसमें ऐसी तेजी आई कि ये देश के सबसे महंगे शेयर के तौर पर बढ़कर 3,32,399.94 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
नवंबर के बाद बिखरता चला गया
निवेशकों की खुशी महज कुछ दिन की ही थी और नवंबर महीने में शिखर पर पहुंचने के बाद एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर ने जो गिरना शुरू किया, तो गिरता ही चला गया. 8 नवंबर को अपने हाई लेवल से इसका फिसलना शुरू हुआ और 9 दिसंबर 2024 को ये 2.15 लाख रुपये का रह गया. नए साल की शुरुआत में भी ये फिसला और 1 जनवरी 2025 को इसका भाव 1.82 लाख रुपये के आस-पास रह गया और गिरावट का सिलसिला अभी तक जारी है. ऐसे में निवेशक इस शेयर में फंसे हुए नजर आ रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें. )