scorecardresearch
 

Electronics Mart IPO की आज Listing, निवेशकों को होने वाली है मोटी कमाई!

Electronics Mart India IPO Listing: इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया के स्टॉक्स की शेयर बाजर में अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद है. ये आईपीओ 4 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और 7 अक्टूबर तक इसमें इन्वेस्टमेंट का मौका मिला था. इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था.

Advertisement
X
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट के शेयरों की स्टॉक मार्केट में शानदार लिस्टिंग की उम्मीद
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट के शेयरों की स्टॉक मार्केट में शानदार लिस्टिंग की उम्मीद

Electronics Mart India के आईपीओ की आज 17 अक्टूबर को शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्टिंग होनी है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयर अच्छे प्रीमियम के साथ स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स में से एक इस कंपनी के आईपीओ (IPO) को इन्वेस्टर्स ने जर्बदस्त रिस्पांस दिया था और यह 72 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Advertisement

500 करोड़ के IPO का ये था प्राइस बैंड

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) ने 500 करोड़ रुपये का आईपीओ (IPO) पेश किया था. इसके शेयरों के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस इश्यू को 71.93 गुना सब्सक्राइब किया गया था. सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कोटे में किया गया था. इस हिस्से में इसे 169.54 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था. इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 63.59 गुना, जबकि रिटेल इन्वेस्टर्श का कोटा 19.71 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. 

40% प्रीमियम पर हो सकते हैं लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर एक्पर्ट्स की मानें तो इस आईपीओ के शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हो सकती है. इसके शेयरों के इश्यू प्राइस से करीब 30 से 40 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि कंपनी के आईपीओ को आखिरी दिन 71.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ (IPO) के तहत 6,25,00,000 शेयरों की पेशकश की गई थी, लेकिन इस पेशकश के मुकाबले 71.93 गुना ज्यादा 4,49,53,64,644 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं.   

Advertisement

क्या करती है Electronics Mart India?

इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया 1980 में स्थापित भारत में चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल कंपनी है. देश के 36 शहरों में इसके 112 स्टोर्स हैं. कंपनी का करीब 90 पर्सेंट रेवेन्यू रिटेल चेन्स के जरिए आता है. बता दें कि पेश किए आईपीओ के लिए कम से कम 254 शेयर के लिए अप्लाई किया जा सकता था. यानी इन्वेस्टर्स को एक लॉट के लिए 14,986 रुपये खर्च करने थे. जबकि, आईपीओ के तहत मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता था. 

यहां करेगी पैसों का इस्तेमाल

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कंपनी के शेयर लगभग 75 से 80 रुपये के स्तर पर  शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. ग्रे-मार्केट में भी कंपनी के शेयर अच्छे खासे प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं. बीते रविवार को कंपनी के शेयर ग्रे-मार्केट में करीब 30 फीसदी प्रीमियम पर थे, जबकि इस रविवार को ये आंकड़ा 50 के करीब पहुंच गया है. इन सब कारणों के चलते एक्सपर्ट्स ने इसकी शानदार प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद जताई है. गौरतलब है कि कंपनी आईपीओ से जुटाए पैसों का इस्तेमाल नए स्टोर और गोदाम खोलने के साथ ही कर्ज चुकाने में करने की योजना बना रही है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement