scorecardresearch
 

Electronics Mart IPO: मोटी कमाई कराएगा ये IPO, आज अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें शेयर मिला या नहीं!

Electronics Mart IPO: इस आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग 17 अक्टूबर को हो सकती है. कंपनी के इश्यू को आखिरी दिन 71.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. QIB कैटेगरी को सबसे ज्यादा 169.54 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय था.

Advertisement
X
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट के शेयरों का अलॉटमेंट कल
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट के शेयरों का अलॉटमेंट कल

इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार यानी आज हो सकता है. 500 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 4 अक्टूबर को ओपन हुआ था और 7 अक्टूबर तक इसमें इन्वेस्टमेंट का मौका था. इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और आखिरी दिन इसे 72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. ग्रे-मार्केट में भी कंपनी के शेयर जबर्दस्त प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

Advertisement

ग्रे मार्केट में 24 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड
कंपनी के शेयर ग्रे-मार्केट में मंगलवार को करीब 24 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. हालांकि, इसमें कुछ कमी जरूर देखने को मिली है. इससे पहले रविवार को कंपनी के शेयरों का ग्रे-मार्केट में प्रीमियम 30 रुपये तक पहुंच गया था, जबकि बीते कारोबारी दिन सोमवार को इलेक्ट्रिक मार्ट इंडिया के शेयर 26 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं इश्यू सब्सक्राइब्ड करने के आखिरी दिन बीते शुक्रवार को Gray Market में शेयर 34 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे.  

17 अक्टूबर को हो सकती है लिस्टिंग 
ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) के आधार पर देखें तो इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों की स्टॉक मार्केट में शानदार लिस्टिंग की उम्मीद नजर आ रही है. इसकी शेयर बाजार में लिस्टिंग 17 अक्टूबर को हो सकती है. गौरतलब है कि कंपनी के आईपीओ को आखिरी दिन 71.93 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इस आईपीओ (IPO) के तहत 6,25,00,000 शेयरों की पेशकश की गई थी. लेकिन इस पेशकश के मुकाबले 71.93 गुना ज्यादा 4,49,53,64,644 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.  QIB कैटेगरी को सबसे ज्यादा 169.54 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. 

Advertisement

इतना तय हुआ था प्राइस बैंड
इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया 1980 में स्थापित भारत में चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल कंपनी है. देश के 36 शहरों में इसके 112 स्टोर्स हैं. कंपनी का करीब 90 पर्सेंट रेवेन्यू रिटेल चेन्स के जरिए आता है. इस 500 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. आईपीओ के लिए कम से कम 254 शेयर के लिए अप्लाई किया जा सकता था. यानी इन्वेस्टर्स को एक लॉट के लिए 14,986 रुपये खर्च करने थे. जबकि, आईपीओ के तहत मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता था. 

BSE की साइट पर ऐसे करें चेंक IPO Allotment

  • सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं. 
  • अब होमपेज पर दिख रहे Status of Issue Application के नीचे मांगी गई जानकारियां भरें. 
  • इनमें पहले 'इक्विटी' पर क्लिक करें. ड्रॉपडाउन मेनू में Electronic Mart India इश्यू का चयन करें. 
  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और पैन नंबर दर्ज करें. अब कैप्चा सेक्शन में I An Not A Robot पर मार्क करें. 
  • एप्लीकेशन-पैन नंबर की एक बार फिर से जांच करें और संतुष्ट होने पर 'Search' ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • क्लिक करते ही सब्सक्राइब शेयरों की संख्या और आपको आवंटित Stocks की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement