सितंबर के महीने में आए आईपीओ (IPO) में अगर आप दांव लगाने से चूक गए हैं, तो इस सप्ताह आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. दरअसल, मंगलवार (4 अक्टूबर) को इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (Electronics Mart India Ltd IPO) ओपन हो रहा है. इस 500 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ शुक्रवार सात अक्टूबर 2022 को बंद होगा. निवेशकों के पास सब्सक्रिप्शन के लिए चार दिन का समय होगा.
आईपीओ का साइज
इस आईपीओ के लिए कम से कम 254 शेयर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस तरह निवेशकों को एक लॉट के लिए 14,986 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए निवेशकों को 1,94,818 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी हिस्सा गैर इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
कंपनी का कारोबार
कंपनी आईपीओ से प्राप्त आय को सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के अलावा कैपिटल एक्सपेंडिचर, लोन चुकाने, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने में खर्च करेगी. 1980 में स्थापित इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया भारत में चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल कंपनी है. देश के 36 शहरों में इसके 112 स्टोर्स हैं. कंपनी का करीब 90 पर्सेंट रेवेन्यू रिटेल चेन्स के जरिए आता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का रेवेन्यू
वित्तीय वर्ष 2021-22 में कंपनी को 10,389 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. इसके साथ ही कंपनी को 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था. 30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 1,410.25 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 40.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. आनंद राठी एडवाइजर्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के लीड प्रबंधक हैं.
कब होगी लिस्टिंग?
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ के लिए एंकर निवेशक 3 अक्टूबर को बोली लगा सकते हैं. इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 12 अक्टूबर को होगा और 17 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग हो सकती है.
हर्ष इंजीनियर्स की हुई है जोरदार लिस्टिंग
पिछले महीने आए हर्ष इंजीनियर्स इंटरनेशनल के आईपीओ को जोरदार रिस्पॉन्स मिला था. इसके शेयर NSE पर इश्यू प्राइस से करीब 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए. लिस्टिंग के बाद शेयर का प्राइस 484 रुपये पर पहुंच गया. जबकि इसका प्राइस बैंड 330 रुपये था.