scorecardresearch
 

Elon Musk को बड़ा झटका, एक दिन में घट गई 26 बिलियन डॉलर संपत्ति

Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (World's Richest Man Elon Musk) की संपत्ति में गुरुवार को 25.8 बिलियन डॉलर की कमी आई. Bloomberg Billionaires Index के इतिहास में किसी रईस की संपत्ति में एक दिन में यह चौथी सबसे बड़ी गिरावट है.

Advertisement
X
Elon Musk
Elon Musk
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुकेश अंबानी इस इंडेक्स में 11वें स्थान पर हैं
  • Buffett ने जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (World's Richest Man Elon Musk) की संपत्ति में गुरुवार को 25.8 बिलियन डॉलर की कमी आई. Bloomberg Billionaires Index के इतिहास में किसी रईस की संपत्ति में एक दिन में यह चौथी सबसे बड़ी गिरावट है. मस्क की कुल संपत्ति (Musk Net Worth) घटकर 216 बिलियन डॉलर पर आ गई है. एक साल में उनकी संपत्ति में करीब 54 बिलियन डॉलर की कमी आई है. 

Advertisement

जुकरबर्ग से आगे निकले Warren Buffett
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक वारेन बफेट (Warren Buffett) संपत्ति के मामले में मेटा (META) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) से आगे निकल गए हैं. इंडेक्स के अनुसार, इस साल अब तक बफेट की संपत्ति 2.39 बिलियन डॉलर बढ़ी है और कुल 111 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. वह इस समय इंडेक्स में छठे स्थान पर हैं. वहीं जुकरबर्ग की संपत्ति इस साल अब तक 15.2 बिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 110 बिलियन डॉलर पर आ गई है. जुकरबर्ग इस सूचकांक में आठवें स्थान पर खिसक गए हैं.

अंबानी को भी इस साल हुआ है नुकसान
इंडेक्स के मुताबिक इस साल अब तक भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को 2.07 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. वह 87.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 11वें स्थान पर हैं. दूसरी ओर, अडानी समूह (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति 2022 में अब तक 8.68 बिलियन डॉलर बढ़ी है और वह 85.2 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं.

Advertisement

शीर्ष 10 रईसों में केवल इनकी नेट वर्थ बढ़ी
इस इंडेक्स के शीर्ष 10 धनकुबेरों में केवल बफेट (91) हैं, जिनके नेट वर्थ में एक जनवरी से लेकर अब तक इजाफा देखने को मिला है. शीर्ष 10 रईसों में Jeff Bezos दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 164 बिलियन डॉलर आंकी गई है. 

फ्रांस के दिग्गज उद्योगपति Bernard Arnault इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.  Arnault की कुल संपत्ति 159 बिलियन डॉलर आंकी गई है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के बिल गेट्स (Bill Gates) इस इंडेक्स में 127 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं, Larry Page पांचवें, Sergey Brin छठे, Steve Ballmer नौवें और Larry Ellison 10वें स्थान पर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement