दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) की मुसीबतें भारत में कम नहीं हो रही हैं. बिना अनुमति के सैटेलाइट इंटरनेट की प्री-बुकिंग को लेकर कंपनी को पहले ही सरकार के निशाने पर आना पड़ा. अब कंपनी ने ऐसे ग्राहकों को पैसे लौटाने की शुरुआत की है. इन सब के बीच स्टारलिंक इंडिया के हेड (Starlink India Head) संजय भार्गव ने तीन महीने में ही नौकरी छोडने का ऐलान कर दिया.
लिंक्डइन पर दी जानकारी
भार्गव ने मंगलवार देर शाम लिंक्डइन पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मैंने व्यक्तिगत कारणों से स्टारलिंक इंडिया के कंट्री डायरेक्टर और बोर्ड के चेयरमैन का पद छोड़ने का निर्णय लिया है. कंपनी के साथ 31 दिसंबर 2021 मेरा अंतिम दिन था. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.
पहले भी कर चुके हैं मस्क के साथ काम
उल्लेखनीय है कि भार्गव ने एक अक्टूबर 2021 को ही स्टारलिंक इंडिया के हेड का पद संभाला था. अब ठीक तीन महीने में उन्होंने पद छोड़ दिया है. वह पहले भी मस्क के साथ काम कर चुके हैं. भार्गव PayPal की शुरुआत करने वाली ग्लोबल टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
विवादों से घिरा रहा छोटा कार्यकाल
भार्गव का यह तीन महीने का कार्यकाल आसान नहीं रहा. इस दौरान स्टारलिंक ने भारत में अपनी सर्विस शुरू करने का ऐलान किया और सैटेलाइट इंटरनेट के लिए प्री-बुकिंग लेने लगी. भारत सरकार को इस बारे में कुछ निकायों से शिकायतें मिलीं. इसके बाद सरकार ने स्टारलिंक को साफ मना किया कि वह बिना मंजूरी लिए प्री-बुकिंग नहीं ले सकती है.
ग्राहकों को पैसे लौटा रही स्टारलिंक
स्टारलिंक इंडिया करीब 7000 भारतीय लोगों से प्री-बुकिंग के ऑर्डर ले चुकी थी. कंपनी ने ऐसे ग्राहकों से 99 डॉलर (करीब 7,400 रुपये) लिए थे. सरकार ने इन ग्राहकों को पैसे लौटाने के लिए कहा था. संयोग से कंपनी ने इसी सप्ताह ग्राहकों को पैसे लौटाने की शुरुआत की है. कंपनी जल्दी ही भारत में लाइसेंस के लिए आवेदन भी करने वाली है.