scorecardresearch
 

तिमाही नतीजे और छंटनी का ऐलान... इस बड़ी कंपनी में जाएगी 6000 लोगों की नौकरी! लिस्ट तैयार

Tesla Lay Off: तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद टेस्ला की ओर से एक कॉन्फ्रेंस कॉल का आयोजन किया गया. कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव तनेजा ने कहा कि नौकरियों में कटौती से टेस्ला की लागत में सालाना 1 अरब डॉलर से अधिक की बचत होगी.

Advertisement
X
पहली तिमाही में टेस्ला का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी गिरा
पहली तिमाही में टेस्ला का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी गिरा

अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों (Tesla Q1 Results) का ऐलान कर दिया है और जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 55 फीसदी तक घटा है. इधर तिमाही नतीजे घोषित किए जा रहे थे, तो दूसरे ओर उससे ठीक पहले कंपनी ने बड़ी छंटनी का ऐलान कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए टेस्ला ने 6,000 लोगों को निकालने (Tesla Lay Off) की तैयारी कर ली है. 

Advertisement

2020 के बाद पहली बार घटा रेवेन्यू
सबसे पहले बात कर लेते हैं Tesla के तिमाही नतीजों के बारे में, तो बता दें कि कंपनी का 31 मार्च 2024 को समाप्त पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 1.13 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2.51 अरब डॉलर रहा था. मतलब कंपनी के प्रॉफिट में 55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. मुनाफा घटने के साथ टेस्ला के रेवेन्यू (Tesla Revenue Fall) में भी साल 2020 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई है.  

4 महीने में मस्क को 62 अरब डॉलर का घाटा
टेस्ला के शेयरों में बीते कुछ समय में तेज गिरावट देखने को मिली है और इसका असर कंपनी के मालिक एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) की नेटवर्थ पर भी देखने को मिला. संपत्ति घटने के चलते पहले उनसे दुनिया के नंबर एक अमीर का ताज छिन गया और फिर मस्क अमीरों की लिस्ट में खिसकते हुए चौथे पायदान पर आ गए. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ घटकर 166 अरब डॉलर रह गई है. इस साल 2024 में एलन मस्क को 62 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. 

Advertisement

कैलिफोर्निया और टेक्सास में सबसे ज्यादा छंटनी
टेस्ला ने तिमाही मुनाफे में पहले से ही गिरावट का अनुमान कई रिपोर्ट्स में लगाया जा रहा था और इनकी घोषणा से पहले टेस्ला में बड़ी छंटनी का ऐलान कर दिया गया. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, Elon Musk 6,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर निकालने का ऐलान किया है. कंपनी ने लिस्ट तैयार कर ली है और इसके तहत Tesla की कैलिपोर्निया यूनिट में 3,332 कर्मचारियों को, जबकि टेक्सास यूनिट में 2,688 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. 

घटती डिमांड और मार्जिन का असर
रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला में छंटनी (Tesla Lay Off) का सिलसिला 14 जून 2024 से शुरू होने वाला है. इसमें कहा गया है कि इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने घटती डिमांड और मार्जिन के चलते छंटनी का ये कदम उठाया है. कॉस्ट कटिंग के लिए नौकरियों में कटौती (Job Cut) का असर टेस्ला की बफेलो, न्यूयॉर्क यूनिट में काम करने वाले 285 कर्मचारियों पर भी पड़ेगा. गौरतलब है कि US Regulatory Filing के अनुसार, टेस्ला में कर्मचारियों की संख्या पिछले साल 2023 के अंत में 140,000 से अधिक थी.

'सालाना 1 अरब डॉलर की होगी बचत...'  
तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद टेस्ला की ओर से एक कॉन्फ्रेंस कॉल का आयोजन किया गया. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर वैभव तनेजा ने कहा कि नौकरियों में कटौती से टेस्ला की लागत में सालाना 1 अरब डॉलर से अधिक की बचत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि टेस्ला ने 2025 की दूसरी छमाही में प्रोडक्शन स्टार्ट होने से पहले नए मॉडल्स के लॉन्च में तेजी लाने की योजना बनाई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement