ग्रे मार्केट में एक शेयर शानदार कमाई का संकेत दे रहा है, जिसकी लिस्टिंग 29 नवंबर को होनी है और इस आईपीओ में निवेश करने का मौका समाप्त हो चुका है. 22 नवंबर को इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 26 नवंबर को बंद हो गया था. जिसके शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 27 नवंबर को कर दी गई है. Enviro Infra Engineers IPO के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट किए जाएंगे.
Enviro Infra Engineers IPO का इश्यू 650.43 करोड़ रुपये है. इसके तहत 3.87 करोड़ शेयर 572.46 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए गए हैं. OFS के जरिए कुल 53 लाख शेयर सेल किए गए हैं, जिसकी कीमत 77.97 करोड़ रुपये है. Enviro Infra Engineers IPO के हर शेयर की कीमत की बात करें तो इस आईपीओ के तहत प्राइस बैंड ₹140 से ₹148 प्रति शेयर तय की गई है.
कितना करना था निवेश?
148 रुपये प्रति शेयर की कीमत के आधार पर इस आईपीओ के तहत रिटेल इन्वेस्टर्स कम से कम एक लॉट खरीद सकता था. इसके एक लॉट में कुल 101 शेयर रखे गए थे यानी कि कम से कम इसमें 14,948 रुपये का निवेश किया जा सकता था. NII इसके तहत कम से कम 14 लॉट यानी ₹209,272 के 1,414 शेयर खरीद सकते थे. कंपनी के कर्मचारियों को 13 रुपये के डिस्काउंट के साथ 100000 शेयर रिजर्व रखे गए थे.
निवेशकों को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
Enviro Infra Engineers IPO को कुल 89.90 गुना सब्सक्राइब किया गया है. वहीं रिटेल कैटेगरी में इसे कुल 24.48 गुना सब्सक्राइब किया गया है. QIB ने इसे 157.05 गुना और NII कैटेगरी में इसे 153.80 गुना सब्सक्राइब किया गया है. कर्मचारियों की कैटेगरी में इस आईपीओ को 37.77 गुना खरीदा गया है.
जीएमपी में कैसा संकेत?
Enviro Infra Engineers IPO की GMP की बात करें तो यह 148 रुपये प्राइस बैंड की तुलना में 37.84% उछाल का संकेत दे रहा है. यानी कि निवेशकों को हर शेयर पर 56 रुपये की कमाई हो सकती है.
(नोट- किसी भी आईपीओ या शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)