scorecardresearch
 

अगस्त में संगठित क्षेत्र में 10 लाख लोगों को मिली नौकरी, आया EPFO का आंकड़ा 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से अगस्त में शुद्ध रूप से 10.05 लाख अंशधारक जुड़े हैं. जुलाई में यह संख्या 7.48 लाख थी. EPFO का यह आंकड़ा संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी देता है. EPFO अप्रैल, 2018 से नये अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है.

Advertisement
X
नौकरियों में इजाफा
नौकरियों में इजाफा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • EPFO ने जारी किये नौकरी के आंकड़े
  • अगस्त में 10.05 लाख लोग EPFO से जुड़े
  • लॉकडाउन में आई थी भारी गिरावट

अगस्त में संगठित क्षेत्र में करीब 10 लाख लोगों को नौकरियां मिली हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के ताजा पेरोल यानी तय वेतनमान पर रखे जाने वाले कर्मचारियों के आंकड़ों से यह बात सामने आई है. 

Advertisement

EPFO से अगस्त में शुद्ध रूप से 10.05 लाख अंशधारक जुड़े हैं. जुलाई में यह संख्या 7.48 लाख थी. EPFO का यह आंकड़ा संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति के बारे में जानकारी देता है. 

क्या है शुद्ध जुड़ाव का मतलब 

ईपीएफओ नेट यानी शुद्ध रूप से कर्मचारियों के जुड़ने की संख्या जारी करता है. EPFO अप्रैल, 2018 से नये अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है. EPFO के अनुसार 'पेरोल' आंकड़े अस्थाई है और कर्मचारियों के रेकॉर्ड का अद्यतन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. इसे बाद के महीनों में अपडेट किया जाता है.

ये अनुमान शुद्ध रूप से नये सदस्यों के जुड़ने पर आधारित हैं. यानी जो लोग नौकरी छोड़कर गये, उन्हें इसमें से हटा दिया गया. जो लोग दोबारा से जुड़े, उन्हें इसमें शामिल किया गया. अनुमान में अस्थाई कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं, जिनका योगदान हो सकता है पूरे साल जारी नहीं रहे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

जुलाई के आंकड़े में बदलाव

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, EPFO के पिछले महीने जारी अस्थाई पेरोल आंकड़े में इस साल जुलाई में शुद्ध रूप से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या 8.45 लाख बताई गई थी. इस आंकड़े को अब संशोधित कर 7.48 लाख कर दिया गया है. 

लॉकडाउन में आई थी भारी कमी 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से शुद्ध रूप से फरवरी 2020 में जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 10.21 लाख थी जो मार्च में घटकर 5.72 लाख रही. इससे पहले, जुलाई में जारी अस्थाई आंकड़े के अनुसार शुद्ध रूप से अप्रैल महीने में एक लाख लोगों के EPFO से जुड़ने की बात कही गई थी, जिस अगस्त में संशोधित कर 20,164 कर दिया गया.

मई के आंकड़े को भी संशोधित किया गया है. इसके अनुसार EPFO के अंशधारकों की संख्या शुद्ध रूप से 35,336 कम हुई जबकि इससे पिछले महीने के आंकड़े में इसमें 40,551 नये अंशधारकों के जुड़ने की बात कही गई थी. 

पिछले तीन साल में 1.75 करोड़ नौकरियां 

शुद्ध रूप से EPFO के पास हर महीने औसतन करीब 7 लाख नये रजिस्ट्रेशन होते हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान नये अंशधारकों की कुल संख्या बढ़कर 78.58 लाख रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 61.12 लाख थी. EPFO अप्रैल, 2018 से नये अंशधारकों के आंकड़े जारी कर रहा है. इसमें सितंबर 2017 से आंकड़ों को लिया गया है. 'पेरोल' आधारित इन आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से अगस्त 2020 के दौरान शुद्ध रूप से 1.75 करोड़ नये अंशधारक EPFO से जुड़े. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement