केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव (Union Labour and Employment Minister Bhupender Yadav) ने सोमवार को एक नई पेंशन योजना (Pension Yojana) की शुरुआत की. इस Pension Programme का नाम पेंशन दान योजना (Donate-a-Pension) है. इस पेंशन कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति अपने सपोर्ट स्टाफ के लिए पेंशन फंड में अंशदान कर सकता है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन (PM-SYM) योजना के तहत की गई है.
श्रम मंत्री ने इस तरह की शुरुआत
मैंने अपने घर पर Gardener को पेंशन दान देकर ‘Donate-a-Pension’ प्रोग्राम की शुरुआत की. यह PM-SYM पेंशन स्कीम के तहत एक पहल है. इसके तहत लोग अपने डोमेस्टिक वर्कर, ड्राइवर, हेल्पर जैसे सपोर्ट स्टाफ के पेंशन प्लान का प्रीमियम जमा कर सकते हैं.
PM-SYM योजना के बारे में जानिए
यादव ने बताया, "असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18-40 साल के श्रमिक खुद को PM-SYM में रजिस्टर करा सकते हैं. उन्हें अपने उम्र के अनुसार सालाना 660 रुपये से 2,400 रुपये का प्रीमियम भरना होता है. 60 साल की उम्र होने के बाद उन्हें 3,000 रुपये प्रति माह की मिनिमम एश्योर्ड पेंशन मिलेगी."
लेबर मिनिस्ट्र 7 से 13 मार्च के 'Iconic Week' में कई पहलों की शुरुआत कर रहा है. इस वीक के पहले दिन पेंशन दान योजना की शुरुआत की जा रही है.
इस उत्सव में शामिल होंगी ये गतिविधियां
इस उत्सव के दौरान e-Shram के तहत 25 करोड़ रजिस्ट्रेशन का उत्सव मनाया जाएगा. इनमें Umang App पर e-Shram की शुरुआत भी शामिल है. इस सप्ताह के दौरान नेशनल करियर सर्विस सेंटर द्वारा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा प्लेसमेंट ड्राइव चलाए जाएंगे.