scorecardresearch
 

EPFO: 73 लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत देने की तैयारी, इस प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली (Central Pension Disbursal System) स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगने से देशभर के पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी और उनके खाते में अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ और एक ही समय पर पेंशन (Pension) ट्रांसफर की जा सकेगी.

Advertisement
X
ईपीएफओ जल्द दे सकता है पेंशनर्स को खुशखबरी
ईपीएफओ जल्द दे सकता है पेंशनर्स को खुशखबरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29-30 जुलाई को होने वाली बैठक में मिल सकती है मंजूरी
  • अभी 138 क्षेत्रीय कार्यालय से पेंशनर्स को भेजी जाती है पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पेंशनर्स (Pensioners) को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है, जिस पर फैसला इस महीने के अंत में होने वाली बैठक में लिया जा सकता है. दरअसल, ईपीएफओ इसके तहत केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली (Central Pension Disbursal System) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है.

Advertisement

जुलाई के अंत में फैसला संभव

पीटीआई के मुताबिक, EPFO 29 और 30 जुलाई को अपनी बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली स्थापित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा. संभावना है कि बैठक के दौरान इसे मंजूरी मिल जाए. इसके बाद पूरे भारत में एक ही साथ 73 लाख से अधिक पेंशनर्स (Pensioners) के बैंक खातों में पेंशन को एक बार में ट्रांसफर (Pension Transfer) किया जा सकेगा.

देश में EPFO के 138 क्षेत्रीय कार्यालय

फिलहाल, देश में मौजूद EPFO के 138 क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि ट्रांसफर करते हैं. ऐसे में क्षेत्रों के हिसाब से पेंशनर्स को पेंशन अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय पर मिलती है. रिपोर्ट की मानें तो ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष इकाई केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक 29 और 30 जुलाई 2022 को होने वाली है. इसमें केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. 

Advertisement

एक साथ एक दिन पहुंचेगी पेंशन

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर एक केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली की स्थापना की जाएगी. ऐसा होने पर 73 लाख पेंशनर्स को अलग-अलग दिन या समय पर नहीं बल्कि एक साथ और एक ही दिन पेंशन ट्रांसफर की जा सकेगी. गौरतलब है कि 20 नवंबर 2021 को हुई CBT की बैठक में ट्रस्टियों द्वारा सी-डीएसी द्वारा केंद्रीयकृत आईटी आधारित सिस्टम के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई थी. 

Pensioners के लिए बड़ी राहत

उस समय श्रम मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इस सिस्टम के अस्तित्व में आने के बाद ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से एक ही केंद्रीय डेटाबेस में स्थानांतरित किया जाएगा. इससे पेंशन सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम हो सकेगी. अब इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement