ईएसआर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु सरकार के साथ 550 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से दो औद्योगिक पार्क विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
ईएसआर इंडिया और तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को आयोजित निवेश सम्मेलन 2021 में इस आशय के सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. एक बार पूरी तरह से शुरू हो जाने पर इन दोनों प्रोजेक्ट्स में 4,400 से अधिक नौकरियां तैयार होंगी.
ईएसआर इंडिया जो कि एक औद्योगिक और लॉजिस्टिक रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमओयू के तहत अगले पांच वर्षों में राज्य के कांचीपुरम और कृष्णागिरी जिलों में दो औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी.
ईएसआर इंडिया ने बताया कि दोनों औद्योगिक पार्कों के चालू होने के बाद वहां 4,400 से अधिक नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. जिससे 1,800 प्रत्यक्ष और 2,600 परोक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे.
यह समझौता तमिलनाडु सरकार की मौजूदा नीतियों, नियमों और रेगुलेशन के अनुसार भूमि अधिग्रहण, मंजूरी, क्लीयरेंस और प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने में मदद करते हुए कांचीपुरम और कृष्णागिरी औद्योगिक पार्कों में ईएसआर इंडिया के प्रस्तावित निवेश की प्रक्रिया को सुविधा प्रदान करेगा.