scorecardresearch
 

253 रुपये का हो गया 10 रुपये वाला ये शेयर, 22 महीने में 25 गुना हुआ पैसा

Everest Kanto Share Price: इस स्मॉल कैप स्टॉक ने दिन के कारोबार के दौरान एक समय में 255 रुपये (Everest Kanto Share Price) के उच्चतम स्तर को छू लिया था. स्टॉक में पिछले दो दिन में आठ फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

Advertisement
X
Everest Kanto Stock ने निवेशकों को किया मालामाल
Everest Kanto Stock ने निवेशकों को किया मालामाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी बेहतरीन रहा है
  • यह कंपनी कई तरह के सिलेंडर बनाती है

Everest Kanto के स्टॉक ने दो साल से भी कम समय में निवेशकों को करीब 2,500% का रिटर्न दिया है. NSE पर कंपनी के शेयर का भाव 27 मार्च, 2020 को 9.95 रुपये पर था जो दो फरवरी, 2022 को 253.80 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. इस तरह कंपनी के शेयर ने करीब 22 महीने में अपने इंवेस्टर्स को 2,450.75 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया. इसका मतलब यह है कि 27 मार्च, 2020 को आपने अगर इस शेयर में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 2 लाख 55 हजार रुपये हो गई होती.

इस तरह आई है तेजी (Everest Kanto Share Rise Pattern)
इस स्मॉल कैप स्टॉक ने दिन के कारोबार के दौरान एक समय में 255 रुपये (Everest Kanto Share Price) के उच्चतम स्तर को छू लिया था. स्टॉक में पिछले दो दिन में आठ फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 354% का रिटर्न दिया है. इस सप्ताह में अब तक यह स्टॉक 12.7% चढ़ा है. दोपहर के सत्र तक कंपनी का मार्केट कैप चढ़कर 2,861.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था.   

ये है शेयर होल्डिंग पैटर्न (Everest Kanto Shareholding Pattern)
दिसंबर, 2021 में समाप्त हुई तिमाही तक 11 प्रमोटर्स के पास 7.56 करोड़ शेयर या 67.39 फीसदी हिस्सेदारी थी. वहीं, 42,419 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 3.65 करोड़ शेयर या 32.61 फीसदी हिस्सेदारी थी. 

Advertisement

कंपनी की फाइनेंशियल स्थित (Everest Kanto Financial Position)
कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी कंपनी के स्टॉक की तरह शानदार रहा है. मार्च, 2021 में समाप्त तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में 2,921 फीसदी के उछाल की सूचना दी थी. मार्च, 2020 में समाप्त तिमाही में कंपनी को 2.98 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था जो पिछले वित्त वर्ष के आखिर में बढ़कर 90.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

कंपनी के बारे में जानिए (Know about Everest Kanto)
Everest Kanto Cylinder मशीनरी और एक्विपमेंट को छोड़कर फैब्रिकेटेड मेटल प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. यह कंपनी हाई प्रेशर वाले सीमलेस गैस सिलेंडर और अन्य सिलेंडर, एक्विपमेंट, Appliances और टैंक्स बनाने का काम करती है. 

Advertisement
Advertisement