जियो पॉलिटिकल टेंशन और ग्लोबल मंदी की आशंका के बीच सोने की कीमत तेजी से बढ़ी है. सोने की कीमत पिछले कुछ महीनों में इतनी तेजी से बढ़ी है कि 90 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है. MCX पर शुक्रवार को गोल्ड प्राइस 87785 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बुलियन मार्केट में गोल्ड प्राइस 88000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा था.
गोल्ड का प्राइस विदेशी बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया. यह लगातार तीसरा हफ्ता है, जब सोने की कीमतें चढ़ी हैं. इस हफ्ते गोल्ड 1.66 फीसदी बढ़ चुकी है.
इस हफ्ते गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 3,057 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था. यह सोने की अबतक की सबसे ज्यादा कीमत है. 21 मार्च को डॉलर में मजबूती और निवेशकों की मुनाफावसूली से सोने में थोड़ी कमी आई. इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी सोने में गिरावट देखने को मिली.
गोल्ड ने किया है मालामाल
सोने ने पिछले कई दशकों में निवेशकों को मालामाल किया है. गोल्ड के लंबी अवधि के रिटर्न को सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट AK Mandhan ने दिलचस्प तरीके से डिसक्राइब किया है. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया.
2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट!
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे मजाकिया अंदाज में लिखा कि जिस तरह से सोने की कीमत बढ़ रही है, उस हिसाब से तो अगर आप 1 किलो सोना रखते हैं तो साल 2040 में हो सकता है आप इससे एक प्राइवेट जेट भी खरीद लें.