scorecardresearch
 

Gold Rate: '2040 तक 1KG गोल्‍ड से खरीद लेंगे प्राइवेट जेट...' एक्‍सपर्ट ने समझाया कैसे बढ़ रही सोने की कीमत

गोल्ड का प्राइस विदेशी बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया. यह लगातार तीसरा हफ्ता है, जब सोने की कीमतें चढ़ी हैं. इस हफ्ते गोल्ड 1.66 फीसदी बढ़ चुकी है.

Advertisement
X
Gold Rate
Gold Rate

जियो पॉलिटिकल टेंशन और ग्‍लोबल मंदी की आशंका के बीच सोने की कीमत तेजी से बढ़ी है. सोने की कीमत पिछले कुछ महीनों में इतनी तेजी से बढ़ी है कि 90 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है. MCX पर शुक्रवार को गोल्‍ड प्राइस 87785 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं बुलियन मार्केट में गोल्‍ड प्राइस 88000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्‍यादा था. 

Advertisement

गोल्ड का प्राइस विदेशी बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया. यह लगातार तीसरा हफ्ता है, जब सोने की कीमतें चढ़ी हैं. इस हफ्ते गोल्ड 1.66 फीसदी बढ़ चुकी है. 

इस हफ्ते गोल्‍ड ने बनाया रिकॉर्ड
ग्‍लोबल मार्केट में गोल्‍ड 3,057 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था. यह सोने की अबतक की सबसे ज्‍यादा कीमत है. 21 मार्च को डॉलर में मजबूती और निवेशकों की मुनाफावसूली से सोने में थोड़ी कमी आई. इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी सोने में गिरावट देखने को मिली.

गोल्‍ड ने किया है मालामाल 
सोने ने पिछले कई दशकों में निवेशकों को मालामाल किया है. गोल्‍ड के लंबी अवधि के रिटर्न को सेबी रजिस्‍टर्ड रिसर्च एनालिस्‍ट AK Mandhan ने दिलचस्‍प तरीके से डिसक्राइब किया है. इस बारे में उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट किया. 

Advertisement
  • उन्‍होंने लिखा कि 1990 में एक किलोग्राम सोने की कीमत से मारुति 800 खरीद सकते थे. 
  • साल 2000 में एक किलोग्राम सोने की वैल्यू मारुति एस्‍टीम की कीमत के बराबर थी. 
  • 2005 में एक किलो सोने में आप टोयोटा इनोवा खरीद सकते थे. 
  • 2010 में आप 1 किलो सोने को बेचकर एक फॉच्‍र्यूनर ले सकते थे. 
  • साल 2019 में एक किलो गोल्‍ड से BMW X1 खरीद सकते थे. 

2040 में खरीद लेंगे प्राइवेट जेट! 
उन्‍होंने अपनी पोस्‍ट में आगे मजा‍किया अंदाज में लिखा कि जिस तरह से सोने की कीमत बढ़ रही है, उस हिसाब से तो अगर आप 1 किलो सोना रखते हैं तो साल 2040 में हो सकता है आप इससे एक प्राइवेट जेट भी खरीद लें. 

Live TV

Advertisement
Advertisement