शेयर बाजार में गिरावट आज भी जारी है. इस बीच जैनम ब्रोकिंग के टेक्निकल रिसर्चर किरण जानी का कहना है कि निफ्टी को 22,200-22,300 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिल रहा है. मार्केट एक्सपर्ट ने बिजनेस टुडे को बताया कि वर्तमान में यह इंडेक्स मार्केट प्राइस के हिसाब से सही दिख रहा है. 22,100 का सख्त स्टॉप लॉस रखें, बहुत जल्द 22,800 की अपसाइड रेंज की उम्मीद है. निफ्टी बैंक 48,000 से ऊपर सशर्त खरीद होगी.
ब्रोकरेज फर्म ने अडानी ग्रुप के दो शेयरों को चुना है. एक्सपर्ट अडानी पावर (Adani Power) और अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements) पर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि अडानी पावर काउंटर इंट्राडे चार्ट पर एक राउंडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट दिखा रहा है. दैनिक चार्ट पर एक इम्पोर्ट पैटर्न ब्रेकआउट है. निवेशक 500 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसका रेजिस्टेंस 510-515 रुपये की रेंज के बीच है. जबकि इसका टारगेट प्राइस 550-560 रुपये है. अडानी पावर के शेयर आज 0.47 फीसद गिरकर 508 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि एक और शेयर, अंबुजा सीमेंट्स पसंद है. इस शेयर के स्ट्रक्चर में मजबूती दिख रही है. कोई भी मौजूदा मार्केट प्राइस पर 480 रुपये के सख्त स्टॉप लॉस के साथ 535-540 रुपये के टारगेट की उम्मीद में एंट्री कर सकता है. अंबुजा का शेयर 1.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 485.85 रुपये पर था.
शेयर बाजार का अभी क्या है हाल?
इस बीच, दोपहर के कारोबार में भारतीय इक्विटी बेंचमार्क में भारी गिरावट आई, जिसमें टेक्निकल, मेटल और सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों में दबाव रहा. व्यापक सूचकांक (मिड और स्मॉल कैप शेयर) में भी गिरावट रही. NSE द्वारा संकलित 19 सेक्टर गेज में से 16 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक एनएसई प्लेटफॉर्म पर 3.87 प्रतिशत, 1.53 प्रतिशत और 1.10 प्रतिशत तक गिरकर कमजोर प्रदर्शन कर रहे थे. इसके विपरीत, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में क्रमशः 0.39 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
एफआईआई ने बेचे शेयर्स
कुल मिलाकर बाजार का रुख कमजोर रहा और बीएसई पर 2,384 शेयरों में गिरावट रही जबकि 1,320 शेयरों में बढ़त रही. 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सत्र के दौरान शुद्ध आधार पर 2,823.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,001.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)