scorecardresearch
 

Multibagger Stocks: एक लाख का निवेश बना 25 लाख, 6 महीने में इस स्टॉक ने दिया जबरदस्त रिटर्न

Multibagger Stocks: ईयांत्रा वेंचर्स के स्टॉक ने शॉर्ट टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में ये स्टॉक 162 फीसदी से अधिक उछला है. ईयांत्रा वेंचर्स जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर की एक स्मॉल कैप कंपनी है.

Advertisement
X
इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.
इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.

शेयर मार्केट में सही स्टॉक पर दांव लगाना सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर दांव सही बैठा, तो निवेशकों की चांदी हो जाती है. अगर दांव उल्टा पड़ा, तो फिर भारी नुकसान भी हो सकता है. शेयर मार्केट में स्मॉल कैप स्टॉक्स पर पैसे लगाना काफी जोखिम भरा माना जाता है. मार्केट के जानकार ऐसे शेयरों से आम निवेशकों को दूर रहने की सलाह देते हैं, क्योंकि ऐसे स्टॉक्स में पैसे डूबने का सबसे अधिक खतरा रहता है. लेकिन अगर किसी का दांव सही बैठ गया, तो वो शॉर्ट टर्म जोरदार रिटर्न हासिल कर सकता है. ऐसा ही एक शेयर है ईयांत्रा वेंचर्स (Eyantra Ventures). 

Advertisement

3 रुपये से 86 रुपये पर पहुंचा स्टॉक

पिछले छह महीने में ईयांत्रा वेंचर्स (Eyantra Ventures) स्टॉक ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 25 लाख रुपये में बदला है. ईयांत्रा वेंचर्स के शेयर में शुक्रवार को अपर सर्किट लगा और ये पांच फीसदी चढ़कर 86.15 रुपये पर क्लोज हुआ. करीब 6 महीने पहले यानी पांच सितंबर 2022 को ये स्टॉक बीएसई पर 3.43 रुपये पर था. इस तरह पिछले छह महीने में इस स्टॉक की कीमत 2411.66 फीसदी बढ़ी है. 

एक लाख बन गए होते 25 लाख

अगर किसी ने छह महीने पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते और उसे होल्ड किए होता तो पैसे की वैल्यू 2411 फीसदी बढ़ी होती. ऐसे में एक लाख रुपये का निवेश छह महीने में ही 25 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता.

Advertisement

इस स्टॉक में पिछले एक महीने से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. इस वजह से पिछले एक महीने में ईयांत्रा वेंचर्स का स्टॉक 162.65 फीसदी चढ़ा है. यानी अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले भी इस स्टॉक पर एक लाख रुपये लगाए होते, वो राशि आज बढ़कर 2.62 लाख रुपये हो गई होती. 

स्मॉल कैप कंपनी

ईयांत्रा वेंचर्स जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर की एक स्मॉल कैप कंपनी है. इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 12.41 करोड़ रुपये की है. इस शेयर के ग्रोथ के आंकड़े पर अगर नजर डालें, तो ये बीएसई पर पिछले पांच दिनों में 21.42 फीसदी चढ़ा है. महीने भर में इस स्टॉक में 162.65 फीसदी की तेजी आई है.

शुक्रवार को ही इस स्टॉक ने अपना 52 वीक का हाई लेवल 86.15 के स्तर को हासिल किया और इसका लो लेवल 3.43 रुपये रहा है. पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने जोरदार उड़ान भरी और अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Advertisement
Advertisement