scorecardresearch
 

FabIndia भी लाएगी आईपीओ, करीब 7500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना 

FabIndia IPO: फैब इंडिया अगले कुछ ही महीनों में सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है. फैब इंडिया का मुख्य मुकाबला खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से है.

Advertisement
X
फैब इंंडिया भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही (फाइल फोटो)
फैब इंंडिया भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी
  • कई दिग्गजों का है इसमें निवेश

FabIndia IPO: पारंपरिक परिधानों, होम डेकोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया (Fabindia) भी शेयर मार्केट में उतरने जा रही है. कंपनी अपने आरंभ‍िक सार्वजनिक निर्गम (IPO) से करीब 7500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. 

Advertisement

गौरतलब है कि फैब इंडिया का मुख्य मुकाबला खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से है. फैब इंडिया अगले कुछ ही महीनों में सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है. 

इन दिग्गजों का है निवेश 

गौरतलब है कि इस कंपनी में इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकण‍ि और उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकण‍ि, अजीम प्रेमजी के परिवार की कंपनी प्रेमजी इनवेस्ट जैसे कई दिग्गजों ने निवेश कर रखा है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक नई दिल्ली मुख्यालय वाली यह कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट, ICICI सिक्योरिटीज, जेपी मॉर्गन जैसे कई इनवेस्टमेंट बैंकर्स से इसके बारे में बातचीत कर रही है.

कितना हो सकता है वैल्युएशन 

इस आईपीओ के द्वारा कंपनी का वैल्युएशन करीब 15 हजार करोड़ रुपये हो सकता है और आईपीओ से कंपनी करीब 7500 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इसके द्वारा कंपनी के कुछ मौजूदा शेयरधारक कंपनी की अपनी आंश‍िक हिस्सेदारी बेचेंगे.

Advertisement

साल 2016 में प्रेमजी इनवेस्ट ने Fabindia में 8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. तब कंपनी का वैल्यूएशन करीब 4500 करोड़ रुपये था. गौरतलब है कि इस साल शेयर बाजार से तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियां करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं.

अभी कई और कंपनियां आईपीओ लाने की कतार में हैं जिनमें सरकारी कंपनी एलआईसी प्रमुख है. शेयर बाजार में हाल के दिनों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. सेंसेक्स 58 हजार के पार है, जिसकी वजह से कंपनियों को शेयर बाजार में उतरने का अच्छा मौका लग रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement