scorecardresearch
 

Jashn-e-Riwaaz पर Fabindia की सफाई, कहा- ये दिवाली कलेक्शन नहीं

फैब इंडिया की ओर से त्योहारों पर 'जश्न-ए-रिवाज' कैम्पेन (Fabindia Jashn-e-Riwaaz campaign) की शुरुआत की गई है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है. नेता से लेकर उद्योगपति तक, सब ट्विटर पर इस कैम्पेन को आड़े हाथ ले रहे.

Advertisement
X
Fabindia के कैम्पेन पर हुआ था बवाल (फाइल फोटो)
Fabindia के कैम्पेन पर हुआ था बवाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Fabindia के कैम्पेन पर बवाल
  • अब कंपनी ने दी है सफाई

फैब इंडिया (Fabindia) के फेस्टिव सीजन कैम्पेन 'जश्न-ए-रिवाज' पर बवाल के बाद कंपनी प्रबंधन ने इस मामले में सफाई दी है. कंपनी ने कहा है कि यह कैम्पेन तो समूचे भारतीय परंपरा के परिधानों के लिए है और दिवाली कलेक्शन के लिए एक नया ऐड कैम्पेन आएगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि क्लोदिंग, होम डेकोर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया की ओर से त्योहारों पर 'जश्न-ए-रिवाज' कैम्पेन की शुरुआत की गई है, जिसको लेकर सोमवार से ही सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा हुआ है. नेता से उद्योगपति तक, सब ट्विटर पर इस कैम्पेन पर रिएक्ट कर रहे और इसे हिंदू परंपराओं के ख‍िलाफ बताया. 

भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि दीपावली 'जश्न-ए-रिवाज' नहीं है. मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चैयरमैन मोहनदास पई ने भी इस मामले में फैब इंडिया के बयान को 'शर्मनाक' बताया. 

क्या कहा कंपनी ने 

इस बवाल के बाद फैब इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक बयान दिया गया था, जिसे बाद में कंपनी ने हटा लिया. लेकिन इस बारे में हमारी सहयोगी वेबसाइट BusinessToday.In से बात करते हुए Fabindia के प्रवक्ता ने कहा, 'फैब इंडिया में हम हमेशा भारत और इसकी असंख्य परंपराओं को सेलिब्रेट करते हैं. सच तो यह है कि हमारा टैगलाइन ही है-फैबइंडिया-सेलिब्रेट इंडिया'. असल में जश्न-ए-रिवाज के तहत जो भी प्रोडक्ट आए हैं वह भारतीय परंपराओं का सेलिब्रेशन है. यह दिवाली कलेक्शन नहीं है.' 

Advertisement

उन्होंने साफ किया, ' फैब इंडिया का दिवाली कलेक्शन 'झिलमिल सी दीवाली' के नाम से आ रहा है और इसे अभी बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है.'

Fabindia का कैम्पेन

सोशल मीड‍िया पर हमला

इस बारे में सोशल मीडिया पर खूब बवाल चल रहा है. भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था- दीपावली 'जश्न-ए-रिवाज' नहीं है. यह हिंंदू त्योहारों का जानबूझकर किया जा रहा अब्राहमाइजेशन है.

मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन के चैयरमैन मोहनदास पई ने ट्वीट कर कहा- फैब इंडिया का दीपावली पर बयान शर्मनाक है. यह उसी तरह से हिंदुओं का एक धार्मिक त्योहार है जैसा कि क्रिसमस या ईद दूसरों के लिए! 

Advertisement
Advertisement