scorecardresearch
 

Facebook-Insta पर लगा ब्रेक... फिर देखते ही देखते जुकरबर्ग की डूब गई इतनी संपत्ति!

Facebook और Instagram डाउन होने के कारण मेटा के शेयरों में भी 1.6 प्रतिशत की गिरावट हुई है. वॉल स्ट्रीट पर मेटा शेयर (Meta Share) $490.22 प्रति शेयर पर बंद हुए.

Advertisement
X
मार्क जुकरबर्ग
मार्क जुकरबर्ग

मंगलवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्‍टाग्राम डाउन (Facebook-Instagram Down) हो गया. जिस कारण मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति (Mark Zuckerberg Net Worth) में बड़ी गिरावट देखने को मिली. करीब 3 बिलियन डॉलर (2 लाख करोड़ रुपये) कुछ ही घंटे में स्‍वाहा हो गए. हालांकि Mark Zuckerberg की संपत्ति में इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी ये दुनिया के चौथे अमीर व्‍यक्ति बने हुए हैं. 

Advertisement

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, जुकरबर्ग की कुल संपत्ति एक दिन में 2.79 बिलियन डॉलर घटकर 176 बिलियन डॉलर हो गई, लेकिन उन्होंने दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. Facebook और Instagram डाउन होने के कारण मेटा के शेयरों में भी 1.6 प्रतिशत की गिरावट हुई है. वॉल स्ट्रीट पर मेटा शेयर (Meta Share) $490.22 प्रति शेयर पर बंद हुए. 

यूजर्स को क्‍या हो रही थी दिक्‍कत? 
Facebook, Instagram और Threads के यूजर्स को मंगलवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. साथ ही यूजर्स को अपने हेडसेट में लॉग इन करने में भी समस्‍याओं का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने इसकी जानकारी YouTube और एक्‍स प्‍लेटफॉर्म के जरिए शेयर किया. ये एप्‍लिकेशन फिर से घंटे भर बाद शुरू हुए. 

Advertisement

एलन मस्‍क ने कसा तंज 
फेसबुक और इंस्‍टाग्राम आउटेज के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई मीम्‍स वायरल होने लगे. एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने मेटा को लेकर तंज कसा. मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं, तो ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं. 

फेसबुक-इंस्‍टाग्राम क्‍यों हुआ था डाउन? 
Down Detector पर हजारों लोगों ने वेबसाइट्स के डाउन होने की शिकायत की थी. मेटा के स्पोकपर्सन Andy Stone ने कहा कि मंगलवार को इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है. उन्होंने लोगों सर्विसेस डाउन होने की वजह से माफी भी मांगी है. उन्‍होंने कहा कि फेसबुक और इंस्‍टा टेक्निकल दिक्‍कतों की वजह से डाउन हुआ था, जिसे अब ठीक कर लिया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement