फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर इस सप्ताह के शुरुआती दो दिनों में करीब 23 फीसदी गिर गए. शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद से ही जोमैटो के स्टॉक के भाव (Zomato Stock Price) लगातार गिर रहे हैं. जोमैटो के शेयरों के इस बुरे हाल पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं और मीम्स शेयर कर रहे हैं. अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और शंकर शर्मा (Shankar Sharma) जैसे कई बड़े इन्वेस्टर्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. इन सब के बीच भारत के वारेन बफेट (Warren Buffet) नाम से मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जोमैटो के स्टॉक का फ्यूचर बताते नजर आ रहे हैं.
झुनझुनवाला ने की थी ये भविष्यवाणी
पिछले साल लिस्टिंग के बाद जब जोमैटो का स्टॉक नई ऊंचाइयां छू रहा था, झुनझुनवाला ने तभी इसके ऊपर संदेह जाहिर किया था. यह वायरल वीडियो पिछले साल हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) का है. झुनझुनवाला उसमें लोगों को जोमैटो के स्टॉक में पैसे लगाने को लेकर सावधान करते नजर आ रहे हैं. झुनझुनवाला उस वीडियो में कह रहे हैं, 'समय आएगा, जब मार्केट का एक्सेस खुद को करेक्ट करेगा, क्योंकि मार्केट में जब भी एक्सेस आता है...करेक्शन होता ही है. अगर अभी मैं लोगों से कहूं कि जोमैटो का शेयर मत खरीदो तो वे मुझे मुर्ख बताने लगेंगे.'
शंकर शर्मा को आई अमिताभ की याद
जोमैटो स्टॉक पर इस तरह का कमेंट करने में झुनझुनवाला अकेले नहीं हैं. शेयर मार्केट के बड़े इन्वेस्टर्स में गिने जाने वाले शंकर शर्मा (Investor Shankar Sharma) को तो जोमैटो के शेयरों के इस बुरे हाल ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फेमस फिल्म दीवार (Deewar) के एक डॉयलॉग की याद दिला दी. उन्होंने एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जोमैटो के स्टॉक्स ने मुझे दीवार फिल्म के उस डॉयलॉग की याद दिला दी, जो अमिताभ बच्चन अपने पिता की मौत की खबर सुनने के बाद बोलते हैं...मर तो वो बीस साल पहले गया था, आज तो सिर्फ उसे जलाया जा रहा है. जोमैटो का तो खेल लिस्टिंग के दिन ही खत्म हो गया था.'
अशनीर ग्रोवर ने किया जोमैटो पर कमेंट
जोमैटो के बुरे हाल पर कमेंट करने में भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने दो दिन पहले एक पोस्ट में इस बात पर प्रतिक्रिया दी थी. ग्रोवर उस पोस्ट में लिखते हैं, 'स्टॉक मार्केट पर- ब्लिंकिट ने जोमैटो को 10 मिनट में गरमागरम बदहाली सर्व कर दिया है. ये ही अगर स्विगी को मर्ज कर लिया होता तो 450 रुपये का स्टॉक होता.' ग्रोवर दरअसल जोमैटो और ब्लिंकिट के हालिया विलय पर कटाक्ष कर रहे थे.
ऐसा रहा है जोमैटो के स्टॉक का सफर
पिछले साल आए आईपीओ में जोमैटो ने 72-76 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. जोमैटो का शेयर 76 रुपये के अपर इश्यू प्राइस की तुलना में 52.63 फीसदी चढ़कर 116 रुपये पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ से 9,375 करोड़ रुपये जुटाए थे. Zomato के स्टॉक ने 16 नवंबर 2021 को 169.10 रुपये का हाई लेवल छुआ था. उसके बाद से यह स्टॉक लगातार गिर रहा है. इस स्टॉक के भाव में जनवरी के आखिर में बड़ी गिरावट आई थी. जनवरी के अंतिम दिनों में इस स्टॉक में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई थी. इसके बाद यह स्टॉक पहली बार 100 रुपये के नीचे आ गया था. इस सप्ताह सोमवार को इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट आई. इसके बाद मंगलवार को जोमैटो स्टॉक 12.61 फीसदी गिरकर 41.60 रुपये पर बंद हुआ था.