scorecardresearch
 

किसान आंदोलन से जियो को पंजाब-हरियाणा में झटका, लाखों सब्सक्राइबर घटे

नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने पंजाब और हरियाणा में टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स की संख्या में बड़ा उलट-फेर किया है. इसकी वजह से दोनों राज्य में रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या घटी है तो वहीं इसका फायदा एयरटेल और वी को मिला है. जानें कितनी बदली किसकी तकदीर...

Advertisement
X
जियो के सब्सक्राइबर पंजाब-हरियाणा में घटे हैं. (Photo:File)
जियो के सब्सक्राइबर पंजाब-हरियाणा में घटे हैं. (Photo:File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरियाणा में जियो को 5 लाख सब्सक्राइबर का नुकसान
  • सरकारी कंपनी BSNL को भी मिला आंदोलन का लाभ
  • वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर भी बढ़े

एक पुरानी कहावत है कि जब किसी एक का नुकसान होता है तो दूसरे को उसका फायदा मिलता है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन ने पंजाब और हरियाणा में यही किया है. इसकी वजह से दोनों राज्य में रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या घटी है तो वहीं इसका फायदा एयरटेल और वी को मिला है. जानें कितनी बदली किसकी तकदीर...

Advertisement

जियो के घटे 5 लाख सब्सक्राइबर
दूरसंचार नियामक TRAI के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर की संख्या नवंबर में 94.48 लाख थी जो दिसंबर में घटकर 89.07 लाख रह गई. वहीं राज्य में एयरटेल के नवंबर में 49.56 लाख सब्सक्राइबर थे जो दिसंबर में बढ़कर 50.79 लाख हो गए. जबकि वी (Vodafone Idea) के सब्सक्राइबर की संख्या 80.23 लाख से बढ़कर 80.42 लाख हो गई.

पंजाब में भी गिरी सब्सक्राइबर संख्या
जियो के सब्सक्राइबर की संख्या पंजाब में भी घटी है. नवंबर में यहां कंपनी के 1.40 करोड़ सब्सक्राइबर थे जो दिसंबर में घटकर 1.24 करोड़ रह गए. वहीं वी के सब्सक्राइबर की संख्या नवंबर में 86.42 लाख थी जो दिसंबर में बढ़कर 87.11 लाख हो गई. एयरटेल के सब्सक्राइबर भी राज्य में बढ़े हैं. नवंबर में इनकी संख्या 1.05 करोड़ थी जो दिसंबर में 1.06 करोड़ हो गई.

Advertisement

BSNL ने भी बाजी मारी
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL को भी दोनों राज्यों में किसान आंदोलन का फायदा मिला है. दोनों राज्यों में कंपनी के सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ी है. सिर्फ रिलायंस जियो ही ऐसी कंपनी रही है जिसके सब्सक्राइबर इन दो राज्य में घटे हैं.

पूरे देश में बढ़े जियो के ग्राहक
हालांकि जियो को सिर्फ इन दो राज्यों में ही सब्सक्राइबर का नुकसान हुआ. इसके अलावा अन्य सभी दूरसंचार सर्किल में उसके सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ी है. वहीं वी को सिर्फ इन दो राज्यों में सब्सक्राइबर बढ़ने का लाभ मिला है अन्यथा अन्य सभी सर्किलों में उसके सब्सक्राइबर कम हुए हैं. एयरटेल इकलौती कंपनी है जिसके सब्सक्राइबर हर जगह बढ़े हैं.

कृषि कानूनों से मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह और गौतम अडाणी के अडाणी समूह को लाभ पहुंचने की आशंकाओं के चलते किसान कृषि कानूनों के साथ-साथ इन दोनों कंपनियों का भी बहिष्कार कर रहे हैं. अपना विरोध दर्ज कराने के लिए किसान संगठनों ने जियो कनेक्शन छोड़ने का आह्वान किया है जिसके बाद इन दोनों राज्यों में बड़े पैमाने पर लोगों ने जियो का नंबर अन्य कंपनियों पर पोर्ट कराया है.

ये भी पढ़े:

 

Advertisement
Advertisement