scorecardresearch
 

आत्मनिर्भर अभियान का क्या है हाल? बैंक प्रमुखों के साथ आज मंथन करेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंक और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) प्रमुखों के साथ आज यानी गुरुवार को समीक्षा बैठक करेंगी.

Advertisement
X
बैंक और एनबीएफसी प्रमुख शामिल होंगे
बैंक और एनबीएफसी प्रमुख शामिल होंगे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी बैठक
  • बैंक-NBFC के प्रमुख बैठक में होंगे शामिल
  • आत्मनिर्भर अभियान पर भी होगा मंथन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी गुरुवार को एक अहम बैठक करेंगी. इस बैठक में बैंक और एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) प्रमुख शामिल होंगे. इस बैठक में मुख्यतौर पर कोविड-19 से जुड़े वित्तीय दबाव के समाधान के लिए कर्ज पुनर्गठन योजना की समीक्षा होगी.

Advertisement

इसके अलावा बैठक में 20.97 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इस समीक्षा बैठक में कारोबारों और लोगों को व्यवहार्यता के आधार पर राहत उपायों का लाभ दिलाने, बैंक नीतियों को अंतिम रूप देने, उधारकर्ताओं की पहचान करने और उन मुद्दों पर चर्चा करने पर फोकस रहेगा, जिन्हें सुचारू और त्वरित कार्यान्वयन के लिए संबोधित करने की आवश्यकता है.

वित्तीय बोझ बैंकों पर पड़ रहा

आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. इस पैकेज में कर्ज देकर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया गया है. इसका वित्तीय बोझ बैंकों पर पड़ रहा है. ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब सुप्रीम कोर्ट ने भी बैंकों के कर्ज पुनर्गठन को लेकर टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि बैंक इसके लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वे कोविड-19 महामारी के दौरान किश्तों को स्थगित करने (मोरेटोरियम) की योजना के तहत ईएमई भुगतान टालने के लिए ब्याज पर ब्याज लेकर ईमानदार कर्जदारों को दंडित नहीं कर सकते.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले महीने रिजर्व बैंक ने कहा था कि वह कंपनियों और खुदरा कर्ज ले रखे लोगों को राहत देने के लिए कर्ज को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में डाले बिना एकबारगी पुनर्गठन की मंजूरी देगा. आरबीआई ने 6 अगस्त को अधिसूचना जारी कर इस बारे में नियम और पात्रता मानदंड दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement