देशभर के बैंक कर्मचारियों (Bank Employees) के लिए आज अहम दिन है. दरअसल, उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जो वीकली ऑफ से संबंधित है. अभी तक बैंक कर्मियों के रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है, लेकिन अब हो सकता है कि उनके हर हफ्ते दो दिन का अवकाश मिलने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने दो दिन के वीकली ऑफ (Two Day's Weekly Off) पर अपनी रजामंदी दे दी है.
सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम
बैंक कर्मचारियों राहत देने के उद्देश्य से इस बात की तैयारी चल रही है कि उन्हें महीने के सभी शनिवार को छुट्टी मिले. इस संबंध में एक बड़ी बैठक होने वाली है और बदलाव होने के बाद बैंकों में हर महीने के पहले, तीसरे व पांचवें शनिवार को भी छुट्टियां लागू हो जाएंगी. इसका मतलब साफ है कि अब बैंक कर्मियों को सप्ताह में पांच दिन ही काम करना होगा, हर शनिवार और रविवार को आराम करेंगे. IBA इस मुद्दे पर लेकर रजामंद है और आज 28 जुलाई को इसे लेकर बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
दो वीकली ऑफ को लेकर अहम बैठक
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज ने इसी महीने कहा था कि आगामी बैठक में बैंक कर्मचारियों के लिए दो दिन के वीकली ऑफ पर विचार-विमर्श किया जाना है. ये बैठक आज होने की संभावना है. आईबीए की ओर से इस बात के संकेत भी पहले ही दे दिए गए थे, कि बैंक कर्मचारियों की छुट्टियों को लेकर सक्रियता से विचार किया जा रहा है और हो सकता है कि इस नई व्यवस्था को लागू करने में अब और देरी नहीं होगी. हालांकि, इस संबंध में फैसला आना अभी बाकी है. बता दें बैंकों में दो वीकली ऑफ की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन बीते दिनों सरकार द्वारा देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में 5-डे वर्किंग सिस्टम लागू किए जाने के बाद अब बैंकों में इसे लागू करने का मुद्दा फिर तेज हो गया है.
बढ़ जाएंगे बैंक कर्मचारियों के काम के घंटे
रिपोर्ट्स में इस बात की भी संभावना जाहिर की जा रही है कि बैंक कर्मचारियों को दो दिन के वीकली ऑफ का तोहफा मिलने के बाद उनके काम के घंटों (Bank Working Hours) में इजाफा किया जा सकता है. अगर बैंकों में 5-Day Working व्यवस्था लागू होती है, तो फिर कर्मचारियों को रोज 40 मिनट एक्स्ट्रा काम करना पड़ सकता है. यानी उनका वर्किंग टाइम सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जा सकता है.
अगस्त में 14 दिनों का Bank Holiday
जुलाई का महीना खत्म होने वाला है और Agust 2023 शुरू हो जाएगा. पहली अगस्त से देश भर में जहां बैकिंग से लेकर एलपीजी के रेट तक में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं अगस्त में कुल 14 दिन बैंक ब्रांचों में काम-काज नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Bank Holiday लिस्ट जारी कर दी है, विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाले पर्व और आयोजनों के अलावा रविवार व दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश मिलाकर इतने दिन बैंक बंद रहेंगे. इस बीच महीने की 6, 12, 13, 20, 26 और 27 तारीख को शनिवार व रविवार के साप्ताहिक अवकाश हैं.