scorecardresearch
 

तीन सितंबर को बैंक प्रमुखों के साथ वित्त मंत्री की बैठक, लोन की स्थिति पर होगी चर्चा

समीक्षा के दौरान कोरोना संकट की वजह से बैंकों की चुनौतियों पर भी चर्चा होने की संभावनाएं है. जबकि आगे लोन को लेकर बैंकों का क्या रोडमैप पर इसपर बातचीत होगी.

Advertisement
X
लोन को लेकर मंथन
लोन को लेकर मंथन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट से बैंकों पर असर की होगी समीक्षा
  • लोन को लेकर आगे की रोडमैप पर बातचीत होगी. का
  • 31 अगस्त को खत्म हो रही मोरेटोरियम की अवधि


सितंबर को पहला हफ्ता बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि 31 अगस्त तक लोन मोरेटोरियम पर फैसला होना है. वैसे केंद्रीय बैंक (RBI) इसे आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. सितंबर के पहले हफ्ते में ही जीएसटी मुआवजे को लेकर केंद्र और राज्यों के बीच फैसला होना है, जबकि तीन सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक अहम बैठक करने जा रही हैं. 

Advertisement

केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण गुरुवार 3 सितंबर 2020 को अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और NBFC के मैनेजमेंट के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में वित्त मंत्री बैंक लोन्स में कोरोना संकट की वजह से किए गए उपायों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगी. 

बैंकों की चुनौतियों पर समीक्षा

समीक्षा के दौरान कोरोना संकट की वजह से बैंकों की चुनौतियों पर भी चर्चा होने की संभावनाएं है. जबकि आगे लोन को लेकर बैंकों का क्या रोडमैप पर इस पर बातचीत होगी. कारोबारियों और आम आदमी को कोरोना संकट के बाहर निकालने में अब बैंक और NBFC की क्या भूमिका होगी. इसपर वित्त मंत्री का फोकस होगा. साथ ही चर्चा होगी कि लोन पर कोरोना संकट क्या असर हुआ है.  

इससे पहले एक सितंबर को केंद्रीय वित्त सचिव व व्यय सचिव के साथ राज्यों के वित्त सचिवों की बैठक होनी है. इस बैठक में जीएसटी मुआवजे से संबंधित मुद्दों को सुलझाया जाएगा. वित्त मंत्रालय का कहना है कि राज्यों को जीएसटी मुआवजे के दो विकल्पों के बारे में बता दिया गया है और उन्हें सात दिनों में इस पर अपनी राय देनी है.

Advertisement

मोरेटोरियम पर सस्पेंस बरकरार

गौरतलब है कि वित्त मंत्री की बैंकों के साथ यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब 31 अगस्त मोरेटोरियम की अवधि खत्म होने जा रही है. वहीं पिछले दिनों एक कार्यक्रम में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि कर्ज डूबने के डर से बैंकों को लोन देने फैसला सही नहीं हो सकता है. बैंकों को लोन देने आनाकानी नहीं करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों को ऐसा सिस्टम तैयार करना चाहिए, जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लग सके.

 

Advertisement
Advertisement