scorecardresearch
 

Multibagger Stock: झंडू बाम वाली कंपनी कमाई में सुपरहिट, 1 लाख के निवेश को बना दिया 93 लाख

Multibagger Stocks: इमामी लिमिटेड के शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं. कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 400 फीसदी का डिविडेंट का ऐलान किया है. सितंबर की तिमाही में कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ी है.

Advertisement
X
इस स्टॉक ने दिया निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न.
इस स्टॉक ने दिया निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न.

कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड (Emami Limited) के शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुए हैं. जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए 400 फीसदी का डिविडेंट का ऐलान किया है. 20,511 करोड़ की मार्केट वैल्यूएशन वाली इमामी लिमिटेड लार्जकैप कंपनी है. कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. कंपनी के पास बोरोप्लस, नवरत्न, फेयर एंड हैंडसम, झंडू बाम और केश किंग समेत कई ऐसे ब्रॉन्ड हैं, जिनकी पहुंच आम लोगों के घरों तक है.

Advertisement

मल्टीबैगर साबित हुआ शेयर

इमामी लिमिटेड का शेयर लॉन्ग टर्म में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 15 नवंबर 2002 को बीएसई पर कंपनी के शेयर की कीमत 5 रुपये थी. अब ये 450 रुपये के पार निकल गया है. सोमवार को इमामी लिमिटेड के शेयर 458 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इमामी लिमिटेड के शेयर में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो उसकी रकम आज 92.87 लाख रुपये हो गई होती.

एक साल में आई गिरावट

लॉन्ग टर्म में शानदार प्रदर्शन करने वाला ये स्टॉक पिछले एक साल उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है. इमामी के शेयर में पिछले एक साल में 13.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन पिछले छह महीने के दौरान ये स्टॉक मजबूत हुआ है और ये चार फीसदी से अधिक चढ़ा है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर के लिए 400 फीसदी यानी चार रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

Advertisement

बढ़ी है कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री

इमामी लिमिटेड ने सितंबर की तिमाही के नतीजे को जारी करते हुए बताया था कि कंपनी ने 807.36 करोड़ की नेट बिक्री की है. पिछले साल की इसी तिमाही में बिक्री का ये आंकड़ा 777.1 करोड़ रुपये रहा था. सालाना आधार पर बिक्री में 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इमामी को सितंबर तिमाही में 184.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है.

तेजी के साथ ओपन हुआ शेयर मार्केट

भारतीय शेयर मार्केट आज भी बढ़त के साथ ओपन हुआ. सेंसेक्स 5.94 अंक या 0.01 फीसदी ऊपर 61800 पर खुला और निफ्टी 12.60 अंक या 0.07% ऊपर 18362 पर नजर आया. लगभग 1369 शेयरों में तेजी आई 947 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement
Advertisement