scorecardresearch
 

उर्जित पटेल की नई पारी, अब बीजिंग में इस निवेश बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) को बीजिंग स्थित बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) का उपाध्यक्ष (Vice President) नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी AIIB की तरफ से दी गई है. 

Advertisement
X
 उर्जित पटेल एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त
उर्जित पटेल एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AIIB के संस्थापक सदस्यों में भारत भी
  • उर्जित पटेल का कार्यकाल तीन साल का होगा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) को बीजिंग स्थित बहुपक्षीय वित्तपोषण संस्थान एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB) का उपाध्यक्ष (Vice President) नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी AIIB की तरफ से दी गई है. 

Advertisement

दरअसल AIIB के संस्थापक सदस्यों में भारत भी है. यही नहीं, बैंक में चीन के बाद भारत का सबसे अधिक वोटिंग हिस्सा है. बैंक के प्रमुख चीन के पूर्व उप-वित्त मंत्री जिन लिक्यून (Jin Liqun) हैं. 

AIIB में उर्जित पटेल की भूमिका

उर्जित पटेल (58) का कार्यकाल तीन साल का होगा. वह एआईआईबी के पांच में से एक उपाध्यक्ष होंगे. खबर है कि उर्जित पटेल अगले महीने पदभार संभाल सकते हैं. 

पीटीआई की मानें तो एआईआईबी के सूत्रों ने बताया कि वह डी जे पांडियन का स्थान लेंगे. पांडियन दक्षिण एशिया में एआईआईबी के सॉवरेन और गैर-सॉवरेन वित्तपोषण के प्रमुख हैं. पांडियन इस महीने भारत लौटेंगे. वह पूर्व में गुजरात के मुख्य सचिव भी रहे हैं. 

दिसंबर- 2018 में उर्जित पटेल ने दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि उर्जित पटेल ने पांच सितंबर, 2016 को रिजर्व बैंक के 24वें गवर्नर का पद संभाला था. उन्होंने रघुराम राजन का स्थान लिया था. उसके बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए साल दिसंबर- 2018 में गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

RBI के गवर्नर बनने से पहले Urjit Patel केंद्रीय बैंक के डिप्टी-गवर्नर थे और उनके पास मौद्रिक नीति विभाग का प्रभार था. अगर Urjit Patel के प्रोफाइल की बात करें तो वे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के साथ भी काम कर चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement