scorecardresearch
 

नोटबंदी के चार साल: देश में नकदी का इस्तेमाल लगातार बढ़ा, डिजिटल अभियान से नहीं पड़ा खास फर्क! 

नोटबंदी और उसके बाद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने के चार साल बीत चुके हैं. लेकिन इस दौरान देश में नकदी का इस्तेमाल कम नहीं हुआ और अब तो यह रिकॉर्ड लेवल 26.19 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement
X
नकदी के इस्तेमाल में हुई बढ़त
नकदी के इस्तेमाल में हुई बढ़त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोटबंदी के चार साल हो चुके हैं
  • इसके बाद डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ा था
  • इससे कैश का यूज कम होने का दावा था
  • लेकिन कैश का यूज बढ़ता ही गया

नोटबंदी और उसके बाद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाने के चार साल बीत चुके हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस दौरान देश में नकदी का इस्तेमाल कम नहीं हुआ और अब तो यह रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. 

Advertisement

चार साल पहले हुई थी नोटबंदी

गौरतलब है कि चार साल पहले 8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान किया था कि 500 और 1000 के नोट उसी दिन रात 12 बजे से अवैध हो जाएंगे, यानी इन नोटों का प्रचलन बंद कर दिया गया. 

तब इस नोटबंदी के पक्ष में तर्क देते हुए कहा गया था कि इससे कालाधन पकड़ा जाएगा, कैश ट्रांजैक्शन कम होगा. सरकार ने इसके बाद ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए कई अभियान चलाए. लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं. 

क्या कहते हैं आंकड़े 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोटबंदी से पहले 4 नवंबर 2016 को देश में कुल करेंसी 17.97 लाख करोड़ रुपये की थी. नोटबंदी के तत्काल बाद के महीनों में इसमें भारी कमी जरूर आई, लेकिन अब यह फिर से नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई है. नोटबंदी के बाद जनवरी 2017 में देश में करेंसी घटकर 7.8 लाख करोड़ रुपये की रह गई थी. 

Advertisement

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

कैशलेस सोसाइटी का क्या हुआ असर 

इसके बाद सरकार और रिजर्व बैंक द्वारा लगातार नकदी के कम इस्तेमाल और 'कैशलेस सोसाइटी' और डिजिटल ट्रांजैक्शन ज्यादा से ज्यादा करने पर जोर दिया गया. लेकिन हाल के आंकड़े देखें तो 23 अक्टूबर 2020 के पखवाड़े में देश में करेंसी की कुल वैल्यू 26.19 लाख करोड़ रुपये की थी, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है. यह 4 नवंबर 2016 के स्तर से 45.7 फीसदी या 8.22 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है. सिर्फ 23 अक्टूबर वाले पखवाड़े में ही जनता के पास करेंसी में 10,441 करोड़ रुपये की बढ़त हुई है. 

इस साल तेजी से बढ़ा चलन

खासकर कोरोना के दौर वाले पिछले 10 महीनों में देश में करेंसी का मूल्य और प्रसार काफी तेजी से बढ़ा है. 3 जनवरी 2020 को देश में करेंसी का कुल मूल्य 21.79 लाख करोड़ रुपये था, लेकिन 23 अक्टूबर, 2020 तक यह बढ़कर 26.19 लाख करोड़ रुपये हो गया. 

 


 

Advertisement
Advertisement