scorecardresearch
 

क्‍यों फॉक्‍सकॉन के CEO यंग लियू को मिला पद्मभूषण अवॉर्ड? जानें भारत में क्‍या करती है उनकी कंपनी

ताइवान की फॉक्‍सकॉन कंपनी के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर यंग लियू को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण अवॉर्ड (Padma Bhushan Award) से सम्‍मानित किया गया है.

Advertisement
X
Foxconn CEO यंग लियू
Foxconn CEO यंग लियू

ताइवान की फॉक्‍सकॉन (Foxconn) कंपनी के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर (CEO) यंग लियू (Young Liu) को भारत सरकार की ओर से बड़ा सम्‍मान दिया गया है. यंग लियू एक बड़े कारोबारी हैं, जिन्‍हें टेक्‍नोलॉजी सेक्‍टर में 40 साल का अनुभव है. यंग लियू (Young Liu) को भारत सरकार ने पद्मभूषण अवॉर्ड (Padma Bhushan Award) दिया है. यंग लियू यह सम्‍मान पाने वाले पहले विदेशी हैं. 

Advertisement

भारत में फॉक्‍सकॉन का क्‍या कारोबार? 
भारत में फॉक्सकॉन (Foxconn) का सबसे बड़ा कारोबार आईफोन (iPhone) असेंबल करना है. पिछले कुछ साल से इस कंपनी का कारोबार और तेजी के साथ बढ़ा है. फॉक्‍सकॉन करीब 70 फीसदी आईफोन को असेम्‍बल करती है. यंग लियू इस कंपनी के मुखिया हैं और यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैन्‍युफैक्‍चरर है. 

यंग लियू ने खड़ी कर दी तीन बड़ी कंपनी 
यंग लियू एक बड़े इनोवेटर के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन्‍होंने तीन ऐसी कंपनियों की स्‍थापना की है, जो अपने-अपने क्षेत्र में बड़ा कद रखती हैं. पहली कंपनी उन्‍होंने साल 1988 में यंग माइक्रो सिस्टम्स के नाम से बनाई थी. यह कंपनी मदरबोर्ड बनाती है. इसके बाद साल 1995 में आईसी डिजाइन की दूसरी बड़ी कंपनी की स्‍थापना की थी. यह कंपनी पीसी चिपसेट के लिए आईसी डिजाइन करती है. इसके बाद 1997 में ITE टेक्‍नॉलॉजी नाम की कंपनी खोली थी. 

Advertisement

भारत में बिजनेस का विस्‍तार 
फॉक्‍सकॉन दक्षिण भारत में मैन्‍युफैक्‍चर सुविधाओं में भारी निवेश करके पिछले साल भारत में अपनी उपस्थिति का तेजी से विस्‍तार किया है. पिछले साल यंग लियू ने कहा था कि भारत में सुधारों और नीतियों ने पूरे इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैन्‍युफैक्‍चर सिस्‍टम के डेवलपमेंट के लिए बड़े अवसर पैदा किए हैं. लियू ने कहा था कि भारत भविष्‍य में मैन्‍युफैक्‍चर मामले में एक बहुत महत्‍वपूर्ण देश होगा. 

दिए गए 132 पद्म पुरस्कार 
गौरतलब है कि भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी. इस साल राष्‍ट्रपति ने विभिन्‍न क्षेत्रों के लिए 132 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी थी. इसमें कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल और सिविल सेवा क्षेत्र शामिल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement